Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला बना विदेशी शराब की तस्करी का गढ़! 4.5 सालों में लगभग 5,000 लीटर शराब की गई जब्त

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:17 PM (IST)

    राउरकेला जिला विदेशी शराब तस्करी का केंद्र बन गया है जिसका जाल छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार तक फैला है। पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 5000 लीटर शराब जब्त की गई है और कई गिरफ्तारियां हुई हैं।

    Hero Image
    राउरकेला बना विदेशी शराब की तस्करी का गढ़

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। जिला विदेशी शराब की तस्करी का गढ़ बन गया है। इसका जड़ छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार राउरकेला फेल है। पुलिस और आबकारी विभाग जितना जब्त करती है, उससे 10 गुना ज्यादा तस्करी का धंधा चलता है।

    स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग दोनों इसकी जड़ को खोज पाने में विफल साबित हो रही है। होटलों से लेकर ढाबे तक शराब अवैध शराब बिक्री जहां एक बात है। अब तो शहर के राशन दुकान से लेकर पान दुकानों तक में अवैध शराब की बिक्री हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगैर लाइसेंस के होटल और ढ़ाबों में अवैध बार चलाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्रियां खोली गई हैं। वहां से सैकड़ों लीटर नकली विदेशी शराब जब्त की गई है।

    राउरकेला आबकारी विभाग से मिली जानकारी से साफ पता चलता है कि शहर और उसके आसपास किस तरह अवैध विदेशी शराब का धंधा चल रहा है। पिछले साढ़े चार वर्षों में 2021-22 से 2025-26 जुलाई तक लगभग 5,000 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है।

    45 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग ने बताया है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में शहर और उसके आसपास के इलाकों में कोई भी नकली शराब जब्त नहीं की गई है।

    हालांकि पिछले कुछ दिनों में राउरकेला क्लब निकट स्थित बस्ती, बालूघाट, जलदा, बिसरा के निजी स्कूल और कई अन्य बस्तियों से अवैध विदेशी शराब कारखानों पकड़ाए थे।

    आबकारी पुलिस ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि इन जगहों से सैकड़ों बोतलें अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ तैयारी की सामग्री भी जब्त की गई है, जबकि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी में विभाग द्वारा कोई भी अवैध शराब कारखाना नहीं मिलने की बात कहना सभी के लिए आश्चर्य की बात है।

    छापेमारी में मिला अवैध शराब का जकीरा

    2021-22 में तामड़ा, सेक्टर-4, सिविल टाउनशिप, डीएवी लेन, बंडामुंडा, ट्रैफिक मार्केट, डेलीमार्केट, जलदा सी ब्लॉक, पानपोसष, कोयलसेतु से कुल 2207.35 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। 16 कारोबारियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

    2022-23 में राउरकेला रेलवे स्टेशन, जलदा ए ब्लॉक, झारतरंग, मिटकुंडार, जगन्नाथपाली, लिंड्रा, बांगरीडीह से कुल 1483.845 लीटर चोरी का विदेशी शराब जब्त की गई।

    11 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। 2023-24 में रेहलाहातु, सेक्टर-19, चांदीपोष, सेक्टर-2, वेदब्यास से कुल 906.595 लीटर चोरी की विदेशी शराब जब्त की गई।

    10 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। वर्ष 2024-25 में बड़गागुआ, छेंड से कुल 213.225 लीटर शराब जब्त की गई। 5 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

    वर्ष 2025-26 में आमबगा, झारखंड मार्केट (मुंडा बाजार) से कुल 180 लीटर चोरी का विदेशी शराब जब्त की गई। कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।