Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rourkela Airport: राउरकेला से दोबारा उड़ान शुरू होने पर असमंजस, जानें क्या है कारण?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:49 PM (IST)

    राउरकेला हवाई अड्डे से विमान सेवा की अनिश्चितता बरकरार है एलायंस एयर ने 18 सितंबर तक उड़ानें रद कर दी हैं। राउरकेला में एलायंस एयर के मैनेजर ने नौकरी छोड़ दी है और हवाई अड्डा प्राधिकरण के कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। हवाई अड्डे के खर्च को लेकर सेल के साथ समझौता अक्टूबर में खत्म हो रहा है।

    Hero Image
    एलायंस एयर के मैनेजर ने नौकरी छोड़ी

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला हवाई अड्डा से भुवनेश्वर व कोलकाता के बीच विमान सेवा को लेकर निश्चितता बनी हुई है। सेवा प्रदान करने वाली संस्था एलांयस एयर की ओर से 18 जुलाई से विमान सेवा बंद रखा गया है एवं इसके बार बार टाला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 18 सितंबर तक उड़ान स्थगित रखा गया है। इसके बाद भी अनिश्चितता बनी हुई है। राउरकेला में एलायंस एयर के मैनेजर नौकरी छोड़ चुके हैं। वहीं यहां कार्यरत विमान प्राधिकरण के कर्मचारियों काे अन्यत्र भेजा गया है।

    दूसरी ओर हवाई अड्डा पर खर्च को लेकर अक्टूबर महीने के तीसरे सप्ताह में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और सेल के साथ तीन वर्षीय समझौते की अवधि पूरी हो जाएगी।

    राउरकेला से विमान सेवा को लेकर सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम, राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, रघुनाथपाली के विधायक दुर्गा तांती ने केंद्रीय मंत्री से इस संंबंध में कई दौर की बातचीत की है।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है। विधायक दुर्गा तांती ने राज्य के परिवहन मंत्री विश्वभूषण जेना, परिवहन सचिव उषा पाढ़ी से मुलाकात की है।

    मुख्यमंत्री माेहन चरण माझी का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है पर विमान सेवा को लेकर कोई समाधान नहीं निकला। राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में छह दिन विमान सेवा थी। इसे कम कर पांच दिन फिर चार दिन करने के बाद तीन दिन किया गया, फिर बंद कर दिया गया।

    राउरकेला से कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन दिन की जगह दो दिन किया गया था पर सेवा आरंभ से ही ठीक नहीं था। हवाई अड्डा के विस्तार के लिए एयरपोर्ट आथरिटी आफ इंडिया व सेल के साथ तीन वर्षीय समझौता हुआ था।

    इसके अनुसार सेल एआइआइ कर्मचारी, एटीसी एवं हवाई अड्डा की देखभाल के लिए सालाना 2.85 करोड़ लेगा। अक्टूबर 2025 में इसकी अवधि पूरी होगी। इसके बाद नया समझौता होगा।

    विधायक शारदा नायक ने कहा है कि शहर वासियों के साथ अन्याय हो रहा है। राउरकेला से दो विमान उड़ने की बात थी, लेकिन यह नहीं हो पाया।

    बीजद सरकार इसका खर्च वहन करने को तैयार थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें सहमति नहीं मिली। आज राउरकेला हवाई अड्डा को जानबूझ कर बंद कर दिया गया है।