Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरबती देवी महिला कालेज का होगा कायाकल्प

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 07:44 AM (IST)

    गुरुवार को सरबती देवी महिला कालेज प्रबंधन कमेटी की बैठक अध्यक्ष सब-कलेक्टर अभिमन्यु बेहरा की अध्यक्षता में हुई।

    Hero Image
    सरबती देवी महिला कालेज का होगा कायाकल्प

    संसू, राजगांगपुर : गुरुवार को सरबती देवी महिला कालेज प्रबंधन कमेटी की बैठक अध्यक्ष सब-कलेक्टर अभिमन्यु बेहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें क्षेत्रीय विधायक डा. सीएस राजन एक्का समेत कमेटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में प्राचार्य बिपिन चौधरी ने बताया कि वर्षो पुराने इस कालेज भवन के जीर्णोद्धार की जरूरत बताते हुए दो सौ बेड वाले हॉस्टल, छात्राओं व स्टाफ के लिए शौचालय, इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब में आवश्यक उपकरण सहित एक इंडोर स्टेडियम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्राचार्य की बात सुनने के बाद विधायक डा. एक्का ने कहा कि राजगांगपुर में महिलाओं के लिए यही एक मात्र वर्षो पुराना कालेज है जो शहर का हार्ट कहे जाने वाले लिपलोइ रोड में स्थित है। मेरे बचे तीन साल के कार्यकाल में मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि इस कालेज का कायाकल्प किया जाए। इसके बाद विधायक ने सब-कलेक्टर के साथ कालेज के विभिन्न विभागों में जाकर वहां की सुविधा-असुविधा का खुद ही भौतिक सत्यापन किया। साथ ही प्राचार्य से अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि जिलापाल निखिल पवन कल्याण से बात कर अपने फंड और डीएमएफ से जितना ज्यादा होगा उतना फंड दिलवाकर कालेज का बहुत जल्द कायाकल्प करने की हर संभव कोशिश करूंगा। सब-कलेक्टर बेहरा ने भी कालेज में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि कालेज को विकसित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाया जाएगा।इस अवसर पर कांग्रेस के पवन गाड़ोदिया, देव रंजन बिनोद, अरुण सामल, इफ्तिखार अहमद उर्फ पाका बाबू सहित शिक्षक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें