Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुआरमुंडा के रायबोगा में खुली पहली मडुआ मंडी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 07:30 PM (IST)

    सुंदरगढ़ जिले में मिलेट मिशन के तहत किसानों से मडुआ खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    कुआरमुंडा के रायबोगा में खुली पहली मडुआ मंडी

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में मिलेट मिशन के तहत किसानों से मडुआ खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को जिले के कुआरमुंडा ब्लाक के रायबोगा में पहली मंडी खोली गई। इसके लिए 50 किसानों को टोकन दिया गया है जो मंडी में आकर मडुआ बेच सकेंगे। रायबोगा मंडी का उद्घाटन डीडीसीसी प्रबंध निदेशक जयप्रकाश महांती ने किया एवं इसका दायित्व रायबोगा लैंपस को देने की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेट मिशन के अधीन सुंदरगढ़ जिले के आठ ब्लाक में मडुआ की खेती की गई है। इस वर्ष मड़आ खरीदने के लिए आठ ब्लाक के अधीन 21 स्थानों पर मंडी की स्थापना की गई है। कौन मंडी कब व कहां खुलेगी, इसकी सूची तैयार कर ली गई है। 15 दिसंबर से 27 मार्च तक मंडी में मडुआ खरीदा जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए नियंत्रित बाजार कमेटी की ओर से तार्पोलीन देने के साथ ही माप यंत्र, हैंड ग्रेडर की सुविधा भी दी गई है। मडुआ बिक्री के तीन दिनों के अंदर ही किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। जिले के 5,889 किसानों से मडुआ लेने का लक्ष्य रखा गया है। 14 दिसंबर तक 4,249 किसानों ने पंजीकरण कराया हे। किसान मंडी में मडुआ किस तरह बेच सकेंगे, इसकी जानकारी जिला मुख्य कृषि अधिकारी व आत्मा परियोजना के निदेशक लक्ष्मीनारायण दास ने दिया है।

    इस वर्ष एफएक्यू स्तर के मडुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3,295 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। आठ ब्लाक में कुल 7,500 क्विंटल मडुआ संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को मंडी के उद्घाटन कार्यक्रम में पानपोष आरएमसी के मार्केट सुपरवाइजर श्रीकांत गुमान सिंह, रायबोगा लैंपस के एमडी टी रंजन महांती, ओडिशा मिलेट मिशन के जिला संयोजक मानस कुमार राउत, ब्लाक संयोजक रमेश चंद्र मल्लिक शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner