राउरकेला से उड़ान स्थगित करने का विरोध, सर्वदलीय बैठक में हुआ आंदोलन का ऐलान
राउरकेला से उड़ान सेवा स्थगित होने पर सर्वदलीय बैठक में विरोध प्रदर्शन किया गया। राजनीतिक दलों श्रमिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार की उदासीनता पर चिंता जताई। राउरकेला और सुंदरगढ़ जिलों के विकास की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की गई और जल्द उड़ान सेवा शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला से उड़ान लंबे समय तक स्थगित होने का विरोध शुरु हो गया है। सर्वदलीय बैठक में इस पर क्षोभ प्रकट किया गया एवं शीघ्र सेवा शुरु नहीं करने पर आंदोलन करने का ऐलान किया गया है।
आमबगान में डॉ. सुमन दत्त की अगुवाई में हुई बैठक में राउरकेला के सभी राजनीतिक दलों, श्रमिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वरिष्ठ बीजद नेता नंद चंद्र मोहंती ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में सभी संगठनों ने राउरकेला हवाई अड्डे से दो महीने से अधिक समय तक उड़ान संचालन के निलंबन पर अपनी चिंता व्यक्त की और इस संबंध में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की उदासीनता की आलोचना की।
राउरकेला और सुंदरगढ़ जिले विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, खदान आदि हैं। इन जिलों से सबसे अधिक राजस्व सरकार को जाता है, इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई बजट प्रावधान या महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए गए हैं।
विभिन्न सामाजिक संगठनों की मांगों के कारण, भुवनेश्वर और कोलकाता को जोड़ते हुए जनवरी 2023 से उड़ान संचालन को नियमित किया गया था, लेकिन अब फिर ठप हो गई है।
बैठक में सीटू के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष विष्णु चरण मोहंती, राउरकेला जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दास, रेलवे और सड़क उपयोगकर्ता संघ के अध्यक्ष उत्तम सामल, अमूल्य बराल, जगदा सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष संजीव मोहंती, प्रभात कुमार मोहंती, त्रिलोचन परीडा, थिंकर्स फोरम के अध्यक्ष नलिनी कांत धर, राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मौजूद रहे।
इसके अलावा अधिवक्ता सदानंद साहू, यादव समाज के अध्यक्ष हरिहर बेहरा, खंडायत क्षत्रिय मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र नायक, सलाहकार आदर्श पाठागार के चन्द्रशेखर शतपथी, सीटू के जिला अध्यक्ष राजकिशोर प्रधान, आप के अध्यक्ष बिनय तिवारी, भरत बाेई, रंजन कुमार लेंका, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष इस्तेहार मोहम्मद, एसयूसीआई के विद्युत महंत बैठक में शामिल हुए।
वहीं सीपीआई के प्रदोष कुमार मोहंती पार्वती कुमार मोहंती, जजाति केशरी साहू, विश्वजीत माझी, अधिवक्ता राजा मुर्मू, राउरकेला के इंजीनियर सुप्रतीक मिश्रा, नागरिक फोरम के सुशांत कुमार दास, बिश्वेश्वर दास, कांग्रेस नेता संतोष विशाल, ययाति साहू, अंतर्यामी दास, मधुसूदन महापात्र, दशरू किशन, कुंजबिहारी राउत और अन्य ने चर्चा में भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।