Move to Jagran APP

ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कुतरा थाना : डीआजी

कुतरा थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय के द्वारा वचुंअल माध्यम से किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 09:55 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 09:55 PM (IST)
ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कुतरा थाना : डीआजी
ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कुतरा थाना : डीआजी

संसू, राजगांगपुर : कुतरा थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय के द्वारा वचुंअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर पश्चिमांचल के डीआइजी जय नारायण पंकज सहित सुंदरगढ़ एसपी सागरिका नाथ सहित एसडीपीओ शशांक शेखर बेउरा, कुतरा थाना प्रभारी सुशांत परीडा, राजगांगपुर थाना प्रभारी बिवत्स कुमार प्रधान प्रमुख मौजूद रहे। सुंदरगढ़ जिले के कुतरा में जिले का सर्वाधिक सुविधाओं वाला थाना भवन बनकर तैयार हुआ है। इस थाना भवन वेटिग हॉल, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग रूम, रीक्रिएशन रूम और सहायता डेक्स जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इस अवसर पर डीआइजी जय नारायण पंकज ने उपस्थित सरपंच, गणमान्य को संबोधित करते हुए कहा कि कुतरा थाना का 1987 में गठन हुआ था। पहले कुतरा थाना राजगंगपुर थाना का एक पार्ट हुआ करता था। कुतरा थाना सुंदरगढ़ और राउरकेला के बीच एसएच-10 से लगकर है। इस अंचल में छोटे बड़े उद्योग, माइंस स्थित हैं। इस अंचल में 16 ग्राम पंचायत सहित यह एक आदिवासी बहुल अंचल है। यह थाना सुंदरगढ़ जिला और ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण थाना है। 75 हजार आबादी यह अंचल झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा से बहुत दूर नहीं है। पहले यहां छोटा थाना भवन था पर वो इतना अच्छा नहीं था अब इस नए भवन के बनने से हम बहुत खुश है। एसपी सागरिका नाथ ने कहा कि आगे चलकर यह थाना क्राइम कंट्रोल सहित पब्लिक से रिलेशन बढ़ाने में लोगों के अनुकूल रहेगा। कुतरा में बना नया थाना भवन देखने में काफी भव्य और आकर्षक है। पहली नजर में यह थाना एक भव्य भवन लगता है। नए थाने को देखने से यह लगता ही नहीं की यह कोई भवन नही थाना है। पूरे ओडिशा में यह पहला ऐसा थाना है जो काफी सुंदर और आकर्षित दिखता है। अपनी मेहनत और लगन से इस नए थाने को आकर्षक बनाने में कुतरा थाना प्रभारी सुशांत परीडा का अहम योगदान रहा है। ऐसा कुतरा अंचल के लोगों का कहना है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.