Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओसीएल आयरन एंड स्टील सयंत्र के श्रमिकों ने किया हाइवे जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 06:37 PM (IST)

    नगर अंतर्गत जामपाली स्थित ओसीएल आयरन एंड स्टील कारखाना के श्रमिकों ने बकाया वेतन को लेकर मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन कर राज्य राजपथ-10 को जाम कर दिया।

    Hero Image
    ओसीएल आयरन एंड स्टील सयंत्र के श्रमिकों ने किया हाइवे जाम

    संसू, राजगांगपुर : नगर अंतर्गत जामपाली स्थित ओसीएल आयरन एंड स्टील कारखाना के श्रमिकों ने बकाया वेतन को लेकर मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन कर राज्य राजपथ-10 को जाम कर दिया। सीटू के विष्णु महांती के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सीपीएम के राज्य उपसभापति जहांगीर अली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशिरेखा सामल, कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल थे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोकुल नंद साहू आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद थाना प्रभारी ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की और श्रमिकों को सड़क से हटा दिया। श्रमिकों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को फिर से सड़क जाम करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि जनवरी 2020 से कारखाना के कर्मियों का वेतन बकाया है। कर्मियों को आरोप है कि कंपनी के आला अधिकारी कारखाना को बंद कर रातो-रात भाग गए। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। कोविड़-19 के कारण अन्यत्र रोजगार नहीं मिलने से उन्हें परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इस बावत बार-बार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाने के बावजूद अबतक भुगतान के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। कर्मियों ने बताया कि बिजली-पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसे स्थानीय विधायक के सहयोग से कुछ महीने पहले दूर किया गया था। ऐसी परिस्थिति मे उनके क्वार्टर में कारखाना से जुडे़ लोगों ने ताला लगा दिया है। इसके बावजूद कारखाना प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है।