जिलापाल निखिल पवन कल्याण का अभिनंदन
कोरोना महामारी ने दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है और हर तरफ कोहराम मचा हुआ है।
संसू, राजगांगपुर : कोरोना महामारी ने दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है और हर तरफ कोहराम मचा हुआ है। इससे भारत भी अछूता नहीं है और दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ओडिशा के सभी जिलों में जिलापल से लेकर अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने आप को इस कोरोना जंग में पूरी तरह से झोंक दिया है। लोगों को सुरक्षित रखने की लिए 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। ऐसे ही एक कोरोना योद्धा सुंदरगढ़ के जिलापल निखिल पवन कल्याण हैं, जो दिन रात की परवाह किए बगैर सुबह से लेकर शाम एवं रात में भी जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए निरंतर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। उनके इस अथक प्रयास का ही परिणाम है कि जिला अभी तक कोरोना जैसी भयावह महामारी से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम हुआ है। बिसरा अंचल को छोड़ दिया जाए तो शेष शहर अंचलों में कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो पाया है। सुंदरगढ़ जिला का क्षेत्रफल काफी बड़ा है इतने बड़े जिले में अभी तक कुल तीन पॉजिटिव मरीज ही सामने आए है जोकि सभी बिसरा अंचल से आते हैं। इनमें से भी एक मरीज ठीक हो चुका है। जबकि दो का इलाज चल रहा है। जिलापाल निखिल पवन कल्याण की कोरोना वायरस को लेकर अपनाई जा रहीं रणनीतियों का सार्थक परिणाम को देखते हुए राजगांगपुर विकास परिषद के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने उन्हें शाल ओढ़ाकर न सिर्फ अभिनंदन किया बल्कि उनकी इस जंग में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर जिलापल ने भी विकास परिषद द्वारा कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने के लिए सराहना की। साथ ही इस काम में जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद देने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।