अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 31 बाइकें बरामद; महिला का वेश बदल लेता था मास्टरमाइंड
बरगढ़ जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 31 बाइकें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तीन छत्तीसगढ़ के और पांच बरगढ़ जिले के हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का सरगना मनीष श्रीवाश है जो चोरी के दौरान महिला का वेश धारण करता था।
संवाद सहयोगी, संबलपुर। बरगढ़ जिला में सक्रिय अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को बरगढ़ जिला की झारबंध पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 31 बाइक जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में तीन छत्तीसगढ़ प्रदेश के हैं, जबकि पांच बरगढ़ जिला के हैं।
इनमें छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़ जिला बरमकेला थाना क्षेत्र निवासी मनीष श्रीवाश व डभरा निवासी लुकेश्वर पटेल, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला सरायपाली थाना बेहेरापाली निवासी महेंद्र वैष्णव उर्फ महाराज, ओडिशा के बरगढ़ जिले के पाईकमाल थाना क्षेत्र के झिटिकी निवासी प्रदीप भोई व मायाराम सोनी, बरगढ़ जिले के अंबाभोना थाना क्षेत्र के चिचोली निवासी जगदीश डूंगरी व रविंद्र सना, अंबाभोना थाना क्षेत्र के सान दर्लीपाली निवासी मनोहर बेहेरा उर्फ चिड़िया को शामिल हैं।
सोमवार के अपरान्ह, बरगढ़ जिला के पदमपुर एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रहल्लाद सहाय मीणा ने बताया कि 12 अगस्त की आधी रात, झारबंध थाना अंतर्गत कपाटी गांव का पूर्णचंद्र पटेल अपनी बाइक घर के सामने खड़ा करने के बाद गांव में चल रहे झूलन यात्रा देखने गया था।
इसी दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद झारबंध पुलिस जांच पड़ताल शुरु करते हुए बरगढ़ जिला पाईकमाल थाना अंतर्गत झिटिकी गांव के प्रदीप भोई और छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़ जिला बरमकेला थाना अंतर्गत डभरा गांव के लुकेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर उनके पास से पूर्णचंद्र की बाइक बरामद किया।
दोनों से पूछताछ के दौरान अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का पता चला। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर बरगढ़ जिला और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर और 30 बाइक बरामद करने समेत छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ के मनीष श्रीवाश और महेंद्र वैष्णव हैं।मास्टरमाइंड मनीष नाटक मंडली में काम करता है और चोरी के दौरान वह महिला का वेश धारण कर लेता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।