Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्कृष्ट योगदान के लिए एसआइ मुकुंद मुरारी पात्र सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 07:30 AM (IST)

    ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजगांगपुर थाना में पदस्थ एसआइ मुकुंद मुरारी पात्र को सम्मानित किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्कृष्ट योगदान के लिए एसआइ मुकुंद मुरारी पात्र सम्मानित

    संसू, राजगांगपुर : ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजगांगपुर थाना में पदस्थ एसआइ मुकुंद मुरारी पात्र को सम्मानित किया है। सुंदरगढ़ एसपी मुख्यालय में एसपी सागरिका नाथ ने एसआइ मुकुंद मुरारी पात्र को डीजीपी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। जब से राजगांगपुर थाना में एसआइ के रूप में मुकुंद मुरारी पात्र ने पदभार संभाला है तब से शहर में आपराधिक मामले सुलझाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। निडर एवं साहसी ऑफिसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके मुकुंद मुरारी शहर में बढ़ते नशा कारोबार, चोरी, छिनतई, डकैती जैसे वारदात में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने एवं केस को सुलझाने में अपनी दक्षता का परिचय दिया है। उनके योगदान को देखते हुए पुलिस विभाग ने उन्हें यह सम्मान दिया। उनके इस उपलब्धि के लिए राजगांगपुर एसडीपीओ शशांक शेखर बेउरा, थाना प्रभारी बिवत्स प्रधान सहित सभी सहकर्मियों ने बधाई दी है। सार्वजनिक पुस्तकालय आम लोगों के लिए खुला : आईएंडपीआर विभाग ने सुंदरगढ़ में सार्वजनिक पुस्तकालय को पुस्तक प्रेमियों, छात्रों और आम जनता के लिए खोल दिया गया है। कोविड-19 के कारण इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। सरकारी बस स्टैंड परिसर में स्थित पुस्तकालय मंगलवार से रविवार, सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। 'सुंदरगढ़ किताब पढ़े' पहल के तहत, छात्रों और आम जनता के बीच पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सुंदरगढ़ में ग्रामीण जनता के लिए ग्रामीण पाठागार भी स्थापित हैं जोकि सुंदरगढ़ खनिज कोष द्वारा समर्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें