डालमिया विद्या मंदिर बना ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट विजेता
नगर स्थित डालमिया विद्या मंदिर ने आइजीबीसी तथा सीआइआइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीन इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में भाग लेकर 380 स्कूलों की ...और पढ़ें

संसू, राजगांगपुर : नगर स्थित डालमिया विद्या मंदिर ने आइजीबीसी तथा सीआइआइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीन इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में भाग लेकर 380 स्कूलों की इस प्रतिस्पर्धा में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। यह प्रतियोगिता देश के सभी स्कूलों के बीच आयोजित होती है जिसमें विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं प्रबंधन की भागीदारी होती है। इस प्रतियोगिता का आधार विद्यालय में शुद्ध हवा-पानी, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के नवाचार प्रयोगिक विधियों का प्रस्तुतीकरण किया जाता है। प्रथम राउंड में डाटा प्रेजेंटेशन के साथ विद्यालय में चल रही गतिविधियों का आकलन किया जाता है। द्वितीय चरण में पीपीटी द्वारा नवाचार विधियों के संचालन हेतु उसके क्रियान्वयन का प्रस्तुतीकरण दिया जाता है। फाइनल राउंड मे चयनित स्कूलों में प्रथम 8 में जगह बना कर प्रतिस्पर्धा में डालमिया विद्या मंदिर राजगंगपुर की टीम के द्वारा 10 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। इसमें जल संरक्षण में- वाटर हार्वेस्टिग फेरोसीमेंट टैंक, जॉय फुल पंप तथा यूरिनल सिक कंबो डिवाइस, वेस्ट मैनेजमेंट मे स्मार्ट बिन द्वारा विद्यालय का कचरा प्रबंधन तथा पेपर वेस्ट मैनेजमेंट का भी उल्लेख किया गया। विद्यालय में स्किल डेवलपमेंट के लिए बेंबू स्किल सेंटर तथा एनर्जी बूस्टर द्वारा ऑनेस्टी शॉप का कंसेप्ट भी दिया गया। विद्यालय में सुंदर व स्वच्छ वातावरण के लिए हाइड्रोपोनिक प्रोजेक्ट की भी प्रस्तुती दी गई। इस प्रतियोगिता केसंरक्षक सीईओ डा. रोजेटा विलियम, संयोजक व मेंटर डा. राघवेंद्र द्विवेदी शिक्षक गाइड के रूप में समिता मिश्रा, सुमित कुंडू, अंजू मिश्रा सविता बारिक, रश्मिता त्रिपाठी, शुभलक्ष्मी पांडा, वीडी प्रसन्नाकुमारी, वीरेंद्र कुमार, श्वेत शेखर आदि की भूमिका प्रमुख रही। फाइनल प्रेजेंटेशन में छात्रों में सेलिना महापात्रा, आदिति संधिविग्रह व साईं सीकर ने अद्भुत प्रस्तुति देकर विद्यालय को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता टीम को वर्चुअल माध्यम से आइजीबीसी टीम के ओडिशा चैप्टर के चेयरमैन डा. वरुण कार की उपस्थिति में 4 लाख नकद व ट्राफी दी गई। विद्यालय की इस अभूतपूर्व उत्कृष्ट उपलब्धि पर डालमिया भारत ग्रुप के सीईओ महेंद्र सिघी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभ संदेश दिया। विद्यालय की सीईओ डा. रोजिटा विलियम ने भी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।