Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur: महिला कर्मचारी से यौन उत्पीड़न के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार, रिकॉर्ड रूम में की थी घिनौनी हरकत

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:31 PM (IST)

    बरगढ़ जिला पदमपुर पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रभंजन माझी को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। संबलपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने रिकॉर्ड रूम में छेड़छाड़ की और व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    महिला कर्मचारी पर यौन अत्याचार में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। पिछले करीब आठ महीने से अपने बैंक की एक महिला कर्मचारी पर यौन अत्याचार करने वाले आरोपित बैंक मैनेजर प्रभंजन माझी को, बरगढ़ जिला पदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    आरोपित बैंक मैनेजर माझी की गिरफ्तारी के बाद, संबलपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लिमिटेड (एसडीसीसी) की ओर से उसे कार्य से निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित प्रभंजन माझी बरगढ़ जिला के सोहेला स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में मैनेजर है। उसे पदमपुर शाखा का भी जिम्मा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदमपुर शाखा की एक महिला कर्मचारी ने बैंक मैनेजर प्रभंजन माझी के खिलाफ पदमपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिसकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मंगलवार के दिन आरोपित बैंक मैनेजर माझी को गिरफ्तार किया।

    पीड़ित महिला कर्मचारी ने पुलिस थाने में दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीते जनवरी महीने में प्रभंजन माझी जब पदमपुर शाखा के मैनेजर थे, तब उन्होंने उसके साथ यौन अत्याचार किया था।

    उन्होंने महिला कर्मचारी को रिकॉर्ड रूम से कोई पुरानी फाइल खोजने को कहा। महिला कर्मचारी जब फाइल खोज रही थी, तब बैंक मैनेजर माझी ने उसके साथ रिकॉर्ड रूम में छेड़छाड़ किया था।

    इसके बाद वह व्हाट्सएप में संदेश भेज कर परेशान करने लगा। इस बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा।

    ऐसे में, अन्य कोई उपाय नहीं मिलने पर पीड़ित महिला कर्मचारी ने इस बारे में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराने समेत पदमपुर थाना में बैंक मैनेजर माझी के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज करा दिया था, जिसपर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपित बैंक मैनेजर माझी को गिरफ्तार किया।