Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती ने कूटूनिया पंचायत समिति सदस्य के लिए भरा पर्चा

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुटनिया पंचायत से आरती माझी ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 22 Jan 2022 07:15 AM (IST)
    Hero Image
    आरती ने कूटूनिया पंचायत समिति सदस्य के लिए भरा पर्चा

    संसू, राजगांगपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुटनिया पंचायत से आरती माझी ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार के पूर्वाह्न करीब 11 बजे समर्थकों के साथ राजगांगपुर ब्लॉक कार्यालय पहुंची आरती माझी ने बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी पीयूष लोहार को अपना पर्चा सौंपा। आरती माझी एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव का विकास करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। बीस वार्ड वाले कुटुनिया पंचायत में इस बार तीन उम्मीदवारों ने समिति सदस्य के लिए पर्चा दाखिल किया है। भुवनेश्वर सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करने के बाद नौकरी करने के बजाय जनसेवा का संकल्प लेकर पंचायत चुनाव में उतरी आरती माझी का कहना है कि अपने गांव की उन्नति के लिए उन्हें आगे कुछ करना है। इसलिए उन्होंने पढ़ाई करने के बाद नौकरी की जगह चुनाव लड़कर अपने गांव के लिए कुछ करने का मन बनाया है। इस अवसर पर उनके साथ विक्रम टोप्पो, राजेंद्र महांती, राजेंद्र लेंका, मोहम्मद तोहिद, तेरसा माझी सहित अन्य लोग मौजूद थे। संबलपुर जिला में 1234 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामाकन दाखिल करने के चौथे दिन यानी 20 जनवरी को संबलपुर जिला में 1234 उम्मीदवारों ने अपना नामाकन दाखिल किया। इसे मिलाकर चार दिनों के दौरान कुल 2278 उम्मीदवार नामाकन दाखिल कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार, गुरुवार 20 जनवरी के दिन संबलपुर जिला में 765 वार्ड सदस्य, 238 सरपंच, 213 पंचायत समिति सदस्य और 18 जिला परिषद उम्मीदवारों ने नामाकन दाखिल किया।

    बीते 17 जनवरी से 20 जनवरी के दौरान जिला में 1471 वार्ड सदस्य, 448 सरपंच, 330 पंचायत समिति सदस्य और 29 जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार नामाकन दाखिल कर चुके हैं। नामाकन दाखिल करने के पहले दिन 96, दूसरे दिन 214, तीसरे दिन 734 और चौथे दिन 1234 उम्मीदवारों ने अपना नामाकन दाखिल किया।