Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडआरयूसीसी के सदस्य बने गोविद अग्रवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 09:58 PM (IST)

    पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल में आयोजित डीआरयूसीसी की 47 वीं बैठक में भाजपा के प्रांतीय प्रवक्ता गोविद प्रसाद अग्रवाल को क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता पराम ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेडआरयूसीसी के सदस्य बने गोविद अग्रवाल

    संसू, संबलपुर : पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल में आयोजित डीआरयूसीसी की 47वीं बैठक में भाजपा के प्रांतीय प्रवक्ता गोविद प्रसाद अग्रवाल को क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयू सीसी) का निर्विरोध सदस्य चुन लिया गया। शनिवार को मीडिया से बातचीत में गोविद अग्रवाल ने बताया कि संबलपुर-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस को सही समय पर चलाने, ट्रेनों में खाद्य पेय बिक्री के लिए वेंडरों को अनुमति देने, संबलपुर रोड स्टेशन से सिटी स्टेशन तक रेल पटरी किनारे सड़क निर्माण, गोपालमाल-मालीपाड़ा के बीच अंडरब्रिज, दानिपाली- चेरुआपाड़ा के बीच अंडरब्रिज रोड को सीधा करने, टिटिलागढ़ स्टेशन में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था, पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल और पुरी-शिरडी साईंनगर एक्सप्रेस ट्रेन का रेढ़ाखोल स्टेशन में ठहराव, विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस को रोजाना चलाने और सप्ताह में दो दिन टिटिलागढ़-नागपुर के रास्ते चलाने, नई दिल्ली के लिए रोजाना एक ट्रेन चलाने, इस्पात एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी एसी और स्लीपर, संबलपुर- रायगडा एक्सप्रेस में एसी चेयर और द्वितीय श्रेणी स्लीपर, ट्रेन की बोगी और शौचालयों की सफाई के बारे में चर्चा की। प्रेसवार्ता में भाजपा के जिला प्रवक्ता सूर्य पाणिग्राही और क्षेत्रीय प्रवक्ता मानस बक्शी समेत श्रीकांत पाणिग्राही, मुकेश जरीवाल आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें