Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी : नवल जैन को एआइआर में 125वां रैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:41 AM (IST)

    संसू बामड़ा कंटाबांजी ओडिशा के व्यवसाई डालूराम जैन के बेटे नवल जैन ने ऑल इंडिया रै ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीएससी : नवल जैन को एआइआर में 125वां रैंक

    संसू, बामड़ा : कंटाबांजी ओडिशा के व्यवसाई डालूराम जैन के बेटे नवल जैन ने ऑल इंडिया रैंकिग में 125वां स्थान हासिल कर अपने परिवार, शहर और राज्य का नाम रोशन किया है। उसने कांटाभांजी में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद रायपुर से सीए की पढ़ाई की थी। जिसके बाद आइएएस की तैयारी और कोचिग के लिए दिल्ली चला गया। वहां कोचिग करने के बाद यूपीएससी का परीक्षा दी और 125वां रैंक हासिल किया है। नवल ने बताया उसे टेबल टेनिस खेलने का शौक है। नवल की दो छोटी बहन है। मां बबिता जैन हाउस वाइफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें