कक्षा में शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोबाइल मना
पहली से दसवीं कक्षा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब कक्षा में मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही कर दी गई है।

संवाद सूत्र, संबलपुर : पहली से दसवीं कक्षा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब कक्षा में मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही कर दी गई है। संबलपुर जिला शिक्षाधिकारी मीनारानी मंगल के इस निर्देश के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं में असंतोष देखा जा रहा है, जबकि शिक्षाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह मनाही केवल कक्षा तक सीमित रखी गई है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार के दिन, मीडिया से बातचीत करते हुए जिला शिक्षाधिकारी मीनारानी ने बताया कि अधिकांश शिक्षक-शिक्षिका कक्षा में अपना मोबाइल लेकर पढ़ाने जाते हैं। पढ़ाते समय मोबाइल की घंटी बजने से पढ़ाई में बाधा पैदा होती है। कॉल रिसीव करने के लिए शिक्षक-शिक्षिका को कक्षा से बाहर निकलना पड़ता है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहली से दसवीं कक्षा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्षा में मोबाइल ले जाने से मना किया गया है। बावजूद इसके अगर कोई शिक्षक- शिक्षिका इस निर्देश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक-शिक्षिकाओं पर नजर रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पत्नी का गला काटने वाला पति गया जेल : स्थानीय धमा थाना अंतर्गत बत्तेमुरा गांव के निकट बीते रविवार के पूर्वान्ह घटित लक्ष्मी राकश हत्याकांड के आरोपित पति आनंद राकश को पुलिस ने सोमवार के दिन गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित पति आनंद ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से उसकी पत्नी लक्ष्मी मायके चले जाने की धमकी दे रही थी। इसी गुस्से में आकर उसने उसका गला काट दिया था।
धमा पुलिस को दिए गए अपने बयान में आरोपित पति आनंद ने बताया कि रविवार के पूर्वान्ह वह अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ बकरी चराने निकला था। इसी दौरान बच्चों की पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद लक्ष्मी नाराज होकर मायके चले जाने की धमकी देने लगी। इसी बात पर उसे गुस्सा आ गया और उसने धान काटने वाली हसुली से उसका गला काट दिया। गौरतलब है कि बत्तेमुरा गांव के हरिजन पाड़ा में रहने वाला आनंद पत्नी लक्ष्मी की हत्या करने के बाद खुद मालती- गुंडेरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।