Odisha News: पहले पिया फिनायल और फिर लगा महानदी में लगा दी छलांग, मछुआरों ने नाबालिग को बचाया
संबलपुर में महानदी पर बने दूसरे ब्रिज पर आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक नाबालिग छात्रा ने ब्रिज से नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन एक मछुआरे ने उसे बचा लिया। हीराकुद बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में बहाव तेज था। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बलांगीर की रहने वाली है।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। स्थानीय नेल्सन मंडेला चौक के निकट महानदी पर निर्मित द्वितीय ब्रिज लोगों के लिए नया सुसाइडल पॉइंट बनता जा रहा है। करीब साढ़े सात वर्ष पहले, तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा उद्घाटन से पहले और बाद में इस ब्रिज के ऊपर से महानदी में कूदकर कई लोग खुदकुशी कर चुके हैं और कुछ लोग अबतक लापता हैं, जबकि अन्य कई को दमकल और स्थानीय लोग सुरक्षित बचा लिया है।
रविवार, 24 अगस्त की सुबह भी इस द्वितीय ब्रिज के ऊपर से उफनते महानदी में कूदकर एक नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन महानदी में मछली पकड़ने गए एक मछुआरे ने उसे बचा लिया। बाद में पुलिस ने उस छात्रा को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
वर्तमान छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गौरतलब है कि हीराकुद बांध का जलस्तर बढ़ने से शनिवार के दिन आठ गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा कि, जिससे महानदी उफान पर है।
पुलिस और दमकल के सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह, एक छात्रा साइकिल से महानदी द्वितीय ब्रिज के ऊपर पहुंची। ब्रिज के ऊपर साइकिल रखने के बाद उसने अपने साथ लाए फिनायल की बोतल खोली और कुछ फिनायल पीने के बाद साइकिल, अपना स्कूल बैग और मोबाइल फोन पास में रखने के बाद रैलिंग फांदकर ब्रिज के ऊपर से महानदी में कूद गई।
छात्रा पानी के तेज बहाव में बहते हुए काफी दूर चली गई और फिर महानदी के बीच स्थित एक पेड़ की डाल पकड़ लिया। तभी उस इलाके में मछली पकड़ते गोविंदटोला इलाके के एक मछुआरे की नजर उसपर पड़ी और उसने छात्रा को बचाकर अपने घर ले गया।
ब्रिज से महानदी में किसी के कूदने की खबर लगते ही पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्हें जब पता चला कि छात्रा को किसी मछुआरे ने बचा लिया है तब पुलिस और दमकलकर्मी उस मछुआरे के घर पहुंचे और छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्रिज से महानदी में कूदने से पहले छात्रा ने थोड़ा फिनायल पी लिया था। ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया।
ऐसा बताया गया है कि संबद्ध छात्रा मूलत: बलांगीर जिला की है और माता- पिता की मौत के बाद स्थानीय बुढ़ाराजा इलाके में रहने वाले अपने भाई और भाभी के साथ रहती है। वह बुढ़ाराजा स्थित एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा बताई गई है। उसने खुदकुशी कि कोशिश क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।