Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामाख्या देवी और गुडेश्वर बाबा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 08:54 AM (IST)

    नववर्ष के दिन विश्व शांति आपसी भाईचारे कोरोना से मुक्ति और सबके लिए मंगलकामना करते हुए विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई।

    Hero Image
    कामाख्या देवी और गुडेश्वर बाबा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

    संवाद सूत्र, संबलपुर : नववर्ष के दिन, विश्व शांति, आपसी भाईचारे, कोरोना से मुक्ति और सबके लिए मंगलकामना करते हुए विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। स्थानीय माझीपाली स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में सुबह से शाम तक आयोजित यज्ञ में एक लाख 22 हजार बाती को हवन कुंड में अर्पित किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित जयगोपाल सुआर ने यह यज्ञ किया, जबकि मंदिर कमेटी के रामशंकर साहू और अन्य सदस्यों ने इसमें सहयोग किया। इसी तरह से स्थानीय दुर्गापाली स्थित बाबा गुडेश्वर मंदिर में भक्तों ने गुडेश्वर बाबा को 56 भोग अर्पित करते हुए सबके लिए मंगलमय नववर्ष-2022 की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नववर्ष में रोशनी से जगमगया घोघड़धाम : सुंदरगढ़ जिला का सुप्रसिद्ध घोघड़धाम जहां ओडिशा सहित पड़ोसी राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भोले बाबा का दर्शन करते हैं। यह सुप्रसिद्ध धाम में लगभग डेढ़ वर्षो से अधिक का बिजली बिल बकाया होने से मंदिर का कनेक्शन विभाग की ओर से काट दिया गया था। यह बकाया बिल दस लाख के ऊपर था जो लंबे समय से चला आ रहा था। डेढ़ वर्षो से मंदिर के भीतर इन्वर्टर लाइट जल रही थी। मंदिर के प्रांगण और आसपास बिजली नहीं होने से मंदिर शाम होते ही अंधकार में बदल जाता था। इसे लेकर मंदिर कमेटी ने सोलर लाइट भी लगवाया था पर उसकी रोशनी उतनी नहीं थी की पूरे मंदिर परिसर में उजाला हो सके। सिर्फ मंदिर के भीतर ही लाइट थी। शनिवार को नए वर्ष में बाबा का दरबार एक बार फिर जगमग हो उठा। बिजली की लाइन जुड़ जाने से भक्तों सहित पूरे शहर में हर्ष की लहर है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेश डालमिया एवं सदस्यों के प्रयासों से मंदिर का कनेक्शन जुड़ जाने से मंदिर सहित पूरे परिसर में रोशनी हो गई है। मंदिर के पुजारियों सहित आसपास अंचल में रहने वाले ग्रामीणों में हर्ष की लहर देखी गई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेश डालमिया ने बताया यह बाबा की कृपा से ही संभव हो पाया है अब दूधिया रोशनी से जगमगाएगा घोघड धाम।