Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: फुफेरी बहन के गर्दन पर चाकू से हमला कर भाई ने खाया जहर, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:57 PM (IST)

    संबलपुर में एक दुखद घटना में एक युवक ने अपनी रिश्ते की बहन पर चाकू से हमला किया और बाद में जहर खा लिया। घायल युवती को बुर्ला और हमलावर युवक को बलांगीर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंध का मामला सामने आ रहा है। घटना बलांगीर जिले के मायाबराह गांव में हुई जहां युवक ने अपनी बुआ की बेटी पर हमला किया।

    Hero Image
    फुफेरी बहन के गर्दन पर चाकू से हमला कर भाई ने खाया जहर

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। शुक्रवार की सुबह, बलांगीर जिला के मायाबराह गांव में एक अनहोनी घटना हो गई। एक युवक ने अपनी रिश्ते की बहन के गर्दन में चाकू मारकर फरार हो गया और बाद में उसने खुद भी जहर खा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रुप से जख्मी बहन को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल और हमलावर भाई को बलांगीर स्थित भीम भोई मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    इस घटना की जांच कर रहे बलांगीर सदर थाना के थानेदार राजकुमार बिस्वाल ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद घटना को प्रेम संबंध का बताया है।

    अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार के दिन, बलांगीर जिला के पाटनागढ़ थाना अंतर्गत पंडरीपाणी गांव का 25 वर्षीय हलधर बरिहा अपनी बुआ के गांव बलांगीर जिला सदर थाना अंतर्गत मायाबराह गांव आया था। रात को सभी भोजन करने के बाद सोने चले गए थे।

    शुक्रवार की सुबह, ना जाने ऐसा क्या हुआ कि हलधर ने अपनी बुआ की बेटी केशरी बरिहा के गर्दन पर चाकू मारकर फरार हो गया। यह जानने के बाद परिवार के लोग घायल केशरी को इलाज के लिए पहले बलांगीर स्थित भीम भोई मेडिकल हॉस्पिटल ले गए। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया।

    उधर, अपनी बुआ की बेटी केशरी पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार आरोपित ममेरा भाई हलधर ने अपने गांव पंडरीपाणी पहुंचने के बाद जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए पाटनागढ़ अस्पताल और फिर बलांगीर स्थित भीम भोई मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।