Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु सत्यनारायण को समर्पित रहा संबलपुर दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Aug 2019 06:39 AM (IST)

    संबलपुरी साहित्य के जनक गुरु सत्यनारायण बहिदार की स्मृति में पहली अगस्त को राज्य के 17 शहरों में संबलपुरी दिवस का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया।

    गुरु सत्यनारायण को समर्पित रहा संबलपुर दिवस

    संसू, संबलपुर : संबलपुरी साहित्य के जनक गुरु सत्यनारायण बहिदार की स्मृति में पहली अगस्त को राज्य के 17 शहरों में संबलपुरी दिवस का आयोजन कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गुरु बहिदार की जन्म और कर्मभूमि संबलपुर समेत राजधानी भुवनेश्वर में भी सैकड़ों गणमान्य ने गुरु बहिदार को याद कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। बता दें कि गुरु बहिदार की जन्म शतवार्षिकी के बाद से वर्ष 2013 से संबलपुर में प्रति वर्ष इसका आयोजन किया जा रहा है। एक अगस्त को नगर में राज्यस्तरीय संबलपुरी दिवस का आयोजन किया गया। अपराह्न से शुरू यह कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा। इसके लिए नेल्सन मंडेला चौक से जेल चौक के बीच ग्रैंड रोडशो आयोजित रहा। पुरुष-महिला और युवक-युवती संबलपुरी पोशाक में सजधजकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। संबलपुरी नृत्य गीत के साथ शुरू इस कार्यक्रम में जिलाधीश शुभम सक्सेना, प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रदीप्त महापात्र, डीएफओ डॉ. संजीत कुमार और पद्मश्री कवि डॉ. जितेंद्रीय हरिपाल ने बतौर अतिथि पश्चिमांचल एकता मंच की ओर से आयोजित इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके अलावा संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, पूर्व विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही, रेंगाली विधायक नाउरी नायक, जिला परिषद् अध्यक्ष राधेश्याम बारिक, बीजद नेता डॉ.प्रमोद रथ, पूर्व उप नगरपाल सिद्धार्थ साहा, भाजपा नेता डॉ. राजकुमार बडपंडा, विपिन भाटिया, फणिभूषण मिश्र विशेष रूप से शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में स्थापित होगी प्रतिमा : इस अवसर पर भाजपा विधायक जयनारायण मिश्र ने गुरु सत्यनारायण के अवदान को याद करते हुए उनकी स्मृतियों को संजोने पर जोर दिया। साथ ही संबलपुर में गुरु सत्यनारायण बहिदार की प्रतिमा स्थापित किये जाने की जाने घोषणा की।

    नृत्य गुरु रंजीत नाग सम्मानित : एकता मंच के आवाहक भवानी शंकर भोई के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संबलपुरी कला व संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ठ नृत्य गुरु रंजीत नाग को 'संबलपुरी राष्ट्रीय सम्मान' प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही रामाशीष त्रिपाठी रचित संबलपुरी गीत के ऑडियो रिकॉर्डिग का लोकार्पण भी किया गया। रात करीब नौ बजे तक चले इस कार्यक्रम में सैकड़ों कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

    comedy show banner
    comedy show banner