Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमांशु लाल डीआइजी और कुंवर विशाल संबलपुर के नए एसपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 06:40 AM (IST)

    पचीस दिनों तक संबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक का पद खाली रहने के बाद अब नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस डॉ.कंवर विशाल सिंह को जिला का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।

    हिमांशु लाल डीआइजी और कुंवर विशाल संबलपुर के नए एसपी

    संसू, संबलपुर : विगत 25 दिनों से जिला पुलिस अधीक्षक का इंतजार कर रहे संबलपुरवासियों को डॉ. कुंवर विशाल सिंह के रूप में नया पुलिस कप्तान मिल गया है। उत्तरांचल पुलिस महानिरीक्षक (डीआइजी) के रूप में हिमांशु लाल को नियुक्त किया गया है। पद्मिनी साहू बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबलपुर स्थित उत्तरांचल पुलिस महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त हिमांशु लाल पश्चिम ओडिशा के कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उनकी पत्नी मृणालिनी दर्शवाल कुछ वर्ष पहले यहां जिलाधीश के रूप में पदस्थ थी। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी हिमांशु लाल ने एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद कुछ महीनें तक कॉर्पोरेट सेक्टर में किया। बाद में भारतीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आइपीएस बने। वर्ष 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी हिमांशु लाल पहले नक्सल प्रभावित मलकानगिरी के एसडीपीओ और फिर उसी जिला के पुलिस अधीक्षक बने। बाद में उनका तबादला बलांगीर एसपी और राउरकेला एसपी के रूप में हुआ। बलांगीर जिला में रहने के दौरान उन्होंने कांटाबांजी शहर में चल रही नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर रातों रात सुर्खियों में आए। बाद में उन्हें भुवनेश्वर का डीसीपी बनाया गया। जहां उन्होंने हैदर गैंग पर नकेल कसा।

    वर्तमान कोरापुट में जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ डॉ. कुंवर विशाल सिंह पंजाब के अमृतसर निवासी हैं। वर्ष 2010 बैच के डॉ. सिंह इससे पहले नक्सल प्रभावित नवरंगपुर, कंधमाल में भी सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। अमृतसर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद डॉ. सिंह ने सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम हॉस्पिटल से एनेस्थीसिया में एमडी किया और डॉक्टरी पेशा अपनाने के बजाय पुलिस सेवा में भर्ती हो गए ।

    वर्ष 2015 बैच की पद्मिनी साहू भुवनेश्वर स्थित सीईटी से इंजीनियरिग में ग्रेजुएट हैं। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 199 स्थान पर रहने वाली पद्मिनी पानपोष राउरकेला और ब्रह्मापुर में एसडीपीओ और संबलपुर में ट्रेनी एएसपी के रूप में कार्य कर चुकी हैं। वर्तमान उन्हें बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner