Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालाहांडी और नवरंगपुर जिला में 3.5 का भूकंप झटका

    कालाहांडी और नवरंगपुर जिला में 3.5 का भूकंप झटका।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 10:23 PM (IST)
    Hero Image
    कालाहांडी और नवरंगपुर जिला में 3.5 का भूकंप झटका

    कालाहांडी और नवरंगपुर जिला में 3.5 का भूकंप झटका

    संवाद सूत्र, संबलपुर : गुरुवार के पूर्वान्ह पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी जिला और दक्षिण ओडिशा के नवरंगपुर जिला में भूकंप का झटका महसूस हुआ। भुबनेश्वर मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि गुरुवार के पूर्वान्ह 11 बजकर 29 मिनट 34 सेकंड में यह भूकंप हुआ, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 नापी गई। भूकंप का यह झटका 6- 7 सेकंड तक महसूस किया गया। इससे लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। भूकंप का यह झटका कालाहांडी- नवरंगपुर जिला के सीमांत पर स्थित कालाहांडी जिला के धर्मगढ़ ब्लॉक समेत नवरंगपुर जिला के चंदाहांडी, डाबुगां, झरीगां और उमरकोट ब्लॉक में महसूस किया गया। नवरंगपुर जिला में भूकंप के इस झटके से दीवारों में दरार पड़ गई, जबकि कालाहांडी जिला से अबतक किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है। बुजुर्गों की मानें तो उन्होंने बचपन में भूकंप के बारे में सुना था, लेकिन कभी महसूस नहीं किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां- बेटी को अश्लील फोटो व मैसेज भेजने में एक गिरफ्तार : उपनगर बुर्ला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती समेत उसकी मां को मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने वाले आरोपित युवक को, बुर्ला पुलिस ने संबलपुर सदर थाना अंतर्गत पड़ियाबाहाल से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपित युवक का नाम सर्वेश्वर पंडा बताया गया है। घटना की जांच पड़ताल के दौरान बुर्ला पुलिस को पता चला है कि पड़ियाबाहाल इलाके के सर्वेश्वर पंडा और पीडि़त युवती के बीच पुरानी पहचान है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो जाने के बाद बातचीत बंद थी। इसी बात को लेकर नाराज़ सर्वेश्वर ने युवती समेत उसकी मां के पास अश्लील फोटो और मैसेज भेजने लगा था। इससे परेशान होकर युवती ने बुर्ला थाना में सर्वेश्वर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने सर्वेश्वर को गिरफ्तार किया।

    12 गोवंशी और मांस के साथ एक गिरफ्तार : धनुपाली थाना अंतर्गत मोतीझरण इलाके से करीब एक महीने बाद एक बार फिर पुलिस ने गोवंशी को बरामद करने समेत प्रतिबंधित मांस जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपित मोहम्मद इम्तियाज़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। धनुपाली पुलिस के अनुसार, बुधवार के पूर्वान्ह मोतीझरण इलाके के एक ठिकाने पर अवैध रूप से गोवंशी को रखे जाने और बेचे जाने के लिए प्रतिबंधित मांस होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उस ठिकाने पर छापेमारी कर वहां रखे गए 12 गोवंशी को बरामद करने समेत 42 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने मोतीझरण के मोहम्मद इम्तियाज़ को गिरफ्तार किया। बरामद गोवंशी को देखभाल के लिए गोशाला भेज दिया गया।