Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबलपुर के एसपी डा. कंवर विशाल सिंह का पुरी तबादला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 07:14 AM (IST)

    पुरी जिले में हिरासत में हुई मौत होने के बाद सरकार ने डीसीपी अखिलेश्वर सिंह को पुलिस मुख्यालय में भेजने समेत उनके स्थान पर संबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस डा.कंवर विशाल सिंह को पुरी जिला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।

    संबलपुर के एसपी डा. कंवर विशाल सिंह का पुरी तबादला

    संसू, संबलपुर : पुरी जिले में हिरासत में हुई मौत होने के बाद सरकार ने डीसीपी अखिलेश्वर सिंह को पुलिस मुख्यालय में भेजने समेत उनके स्थान पर संबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस डा.कंवर विशाल सिंह को पुरी जिला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। जबकि संबलपुर जिला के लिए अबतक किसी नए पुलिस अधीक्षक की घोषणा नहीं की गई है। वैसे संबलपुर जिला में सुंदरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ की नियुक्ति को लेकर कयास लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी जिला के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त डा.कंवर विशाल सिंह पंजाब के अमृतसर निवासी हैं। वर्ष 2010 बैच के डा. सिंह पुरी जिला पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए जाने से पहले वह संबलपुर जिला समेत नक्सल प्रभावित नवरंगपुर, कंधमाल और कोरापुट जिला में सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। पंजाब के अमृतसर स्थित सरकारी मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद डॉ. सिंह ने सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम हास्पिटल से एनेस्थीसिया में एमडी किया और डाक्टरी पेशा अपनाने के बजाय पुलिस सेवा में भर्ती हो गए। संबलपुर जिला से तबादले के एक दिन पहले उन्होंने अपनी टीम के साथ आंध्र बैंक की गाड़ी से लूट 35.41 लाख का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चिंतामणि की मौत का रहस्य गहराया, दो हिरासत में संबलपुर जिला गोबिदपुर थाना गरपोष चौकी अंतर्गत बुंडकामाल गांव में चार दिन पहले हठात एक व्यक्ति की मौत होने का वाकया सामने आया था। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को दफना कर अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन अंतिम संस्कार के एक दिन बाद उसके मृत शरीर की एक तस्वीर वायरल हो गई। जिसमें उसके गले में गहरे निशान दिख रहे हैं। तस्वीर देख कर ग्रामीणों में संदेह हुआ और शुक्रवार को बैठक बुलाई गई। जिसमें मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया था। लेकिन बैठक में उपस्थित नहीं होने से ग्रामीणों की शंका और बढ़ गई। मामले की जांच पुलिस से कराने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने इस घटना की लिखित शिकायत गोबिदपुर थाना में दर्ज कराई और मामले की जांच करने की गुहार की। थाना अधिकारी प्रताप राणा ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस टीम के साथ बुंडकामाल गांव जाकर छानबीन की। शनिवार को मजिस्ट्रेट बामड़ा तहसीलदार अनिल कुल्लू की उपस्थिति में शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बुर्ला मेडिकल भेजा गया है। संबलपुर से बिजयलष्मी तिर्की के नेतृत्व में साइंटिफिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर लौट गई है। कुचिंदा एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र, महुलपाली थाना अधिकारी ज्योत्स्ना बेहेरा, गोबिदपुर थाना अधिकारी प्रताप राणा और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। प्राप्त सूचना अनुसार मृतक चितामणि नायक (50) का 17 नवंबर तक ठीक था। अचानक शाम को मौत होने से लोग हैरान थे। परिजनों के अनुसार शाम को तबियत बिगड़ने पर चितामणि को हास्पिटल लेकर गए थे जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 18 नवंबर को अंतिम संस्कार गांव से एक किमी दूर दफना कर किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner