Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या दास बनीं सबसे पसंदीदा जिलाधीश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 04:02 AM (IST)

    संबलपुर जिला में अबतक पदस्थ 57 जिलाधीशों में नई जिलाधीश अनन्या दास को सबसे अधिक पसंदीदा जिलाधीश बताया जा रहा है।

    Hero Image
    अनन्या दास बनीं सबसे पसंदीदा जिलाधीश

    अनन्या दास बनीं सबसे पसंदीदा जिलाधीश

    संवाद सूत्र, संबलपुर : आजादी के बाद से संबलपुर जिला में अबतक पदस्थ 57 जिलाधीशों में, नई जिलाधीश अनन्या दास को अबतक का सबसे अधिक पसंदीदा जिलाधीश बताया जा रहा है। कोई माने या नहीं माने, लेकिन सच तो यही है कि करीब दस दिन पहले जिलाधीश का कार्यभार संभालने वाली नई जिलाधीश अनन्या दास से अबतक शताधिक संगठनों के दो हजार से अधिक सदस्य मुलाकात कर बधाई दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतराजपुर मारवाड़ी युवा मंच की नवचेतना शाखा की सदस्यों ने भी जिलाधीश अनन्या दास से मुलाकात कर बधाई दी। नवचेतना की मीडिया प्रभारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि नई जिलाधीश से यह मुलाकात याद रखने लायक है। मुलाकात के दौरान उनके व्यवहार और व्यक्तित्व ने सबका दिल जीत लिया। नवचेतना की ओर से अपने किसी कार्यक्रम में उन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है।

    गौरतलब है कि 22 जून की शाम नए जिलाधीश के रूप में अपना कार्यभार संभालने वाली अनन्या दास से उसी रात दर्जनों संगठनों के कार्यकर्ता सर्किट हाउस में मुलाकात कर संबलपुर में उनका स्वागत किया। इसके बाद से उनके कार्यालय में रोजाना दर्जनों संगठनों के शताधिक सदस्य उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। संबलपुरवासियों के इस स्नेह और प्रेम को देख जिलाधीश अनन्या काफी गदगद हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस स्नेह और प्रेम को बरकरार रखने के लिए एक जिलाधीश के रूप में जिला का सर्वांगीण विकास पर जोर देने का मन बनाया है। यहां पर यह बताना भी उचित होगा कि अनन्या दास से पहले संबलपुर जिला में अनु गर्ग और मृणालिनी भी जिलाधीश थीं, लेकिन उनके प्रति लोगों का ऐसा स्नेह और प्रेम देखने को नहीं मिला था।

    comedy show banner
    comedy show banner