मध्यप्रदेश में विवाहित महिला को बेचने में और 2 लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में विवाहित महिला को बेचने में और 2 आरोपित गिरफ्तार।

मध्यप्रदेश में विवाहित महिला को बेचने में और 2 लोग गिरफ्तार
संवाद सूत्र, संबलपुर : स्थानीय बुर्ला थाना क्षेत्र निवासी विवाहित महिला की सहायता करने के बहाने मध्यप्रदेश के भोपाल ले जाकर 2 लाख रुपये में बेच देने जैसे सनसनीखेज मामले में पुलिस ने और दो आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 27 फरवरी को मास्टरमाइंड हीराकुद की सुभद्रा भुक्ता को गिरफ्तार किया था।
बुर्ला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का झगड़ा अपने पति के साथ हो गया था और वह घर छोड़कर हीराकुद चली गई थी। हीराकुद में उसकी जानपहचान सुभद्रा भुक्ता नामक महिला के साथ हुई। सुभद्रा ने महिला की आपबीती जानने के बाद उसे अपने घर में आश्रय देने समेत सहायता करने का भरोसा दिया। सुभद्रा ने अपने दामाद दिव्यराम वर्मा के साथ मिलकर योजना बनायी और नौकरी दिलाने के बहाने महिला को भोपाल ले गई। वहां जितेंद्र सेन नामक व्यक्ति के पास महिला को 2 लाख रुपये में बेच दिया था। बताते हैं कि महिला को जब अपने बेचे जाने का पता चला तब वह किसी तरह भोपाल से बचकर भाग निकली और वापस हीराकुद पहुंची और थाने में अपनी आपबीती सुनाई। तब हीराकुद पुलिस ने उसे बुर्ला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। पीड़ित महिला ने बुर्ला थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी तब पुलिस ने मास्टरमाइंड सुभद्रा भुक्ता को 27 फरवरी को हीराकुद से गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी के बाद बुधवार के दिन, उसके दामाद दिव्यराम वर्मा और महिला को खरीदने वाले जितेंद्र सेन को गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।