Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर सुरेंद्र साय तकनीकी विवि के कुलपति बने प्रो. बंशीधर माझी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 07:15 AM (IST)

    संबलपुर वीर सुरेंद्र साय तकनीकी विश्वविद्यालय के नए कुलपति के तौर पर प्रोफेसर बंशीधर माझी को नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    वीर सुरेंद्र साय तकनीकी विवि के कुलपति बने प्रो. बंशीधर माझी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : संबलपुर वीर सुरेंद्र साय तकनीकी विश्वविद्यालय के नए कुलपति के तौर पर प्रोफेसर बंशीधर माझी को नियुक्त किया गया है। तीन आशायी प्रोफेसर का साक्षात्कार लेने के बाद कुलाधिपति सह ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने प्रो. बंशीधर माझी को कुलपति के तौर पर नियुक्त किया है। वर्तमान समय में प्रोफेसर माझी तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित आइआइआइटीडीएम के निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अगले तीन साल तक वह कुलपति के तौर पर कार्य करेंगे। माझी के पास 26 से अधिक वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. माझी का जन्म 14 अप्रैल 1963 को संबलपुर जिले में हुआ था। उनके अधीन में 18 छात्र-छात्राओं ने पीएचडी की है। जबकि 70 छात्र-छात्राओं ने एमटेक की है तथा 8 एमटेक (अनुसंधान) 95 बीटेक छात्रों को गाइड किया है। उन्हें ओडिशा सरकार द्वारा 2016 में सामंत चंद्रशेखर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 2019 में विद्या सागर अवार्ड तथा सन 2000 में ओडिशा इंजीनियरिग कांग्रेस में उन्हें स्वर्ण पदक मिला था।

    इसी तरह, खल्लिकोट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रफुल्ल कुमार महांती को खल्लिकोट एकक विश्व विद्यालय का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। ओडिशा विश्वविद्यालय (संशोधित) कानून 2020 के सेक्शन-6 के सब सेक्शन 19 के अनुसार कुलाधिपति सह राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने यह नियुक्ति दी है। आगामी एक अगस्त से दो साल के लिए या फिर अगले आदेश तक प्रो. महांती विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का दायित्व निभाएंगे। प्रो. महांती पहले कार्यवाहक कुलपति के तौर पर अगस्त एक से कार्यभार संभालेंगे। नवनियुक्त कुलपतियों के कार्यभार संभालने के बाद शैक्षिक स्तर में और सुधार होने की उम्मीद की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner