Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: कलाकारों से लदी पिकअप पलटी, 30 घायल; बरगढ़ से जा रहे थे छत्तीसगढ़

    सभी घायलों को एंबुलेंस से बरगढ़ जिला अस्पताल लाया गया जहां से 62 वर्षीय नंदीघोष साहू 45 वर्षीय बाली बारिक 42 वर्षीय राजकुमार पधान 40 वर्षीय निराकार पधान और 25 वर्षीय शुभम छंद को गंभीर हालत में बुर्ला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

    By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 09 May 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    Odisha News: कलाकारों से लदी पिकअप पलटी, 30 घायल; बरगढ़ से जा रहे थे छत्तीसगढ़

    संबलपुर, संवाद सूत्र। सोमवार के अपरान्ह, पड़ोसी बरगढ़ जिला में घटित सड़क हादसे में पिकअप वैन में सवार 30 लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए संबलपुर के बुर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि यह हादसा एक स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ोसी छत्तीसगढ़ जिला के रायगढ़ जिला के बड़े नवापारा में सोमवार की रात एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आयोजकों ने बरगढ़ जिला भेडेन थाना अंतर्गत अढेईगुड़ी गांव के संकीर्तन कलाकारों को बुलाया था। गांव के 30 कलाकार एक पिकअप वैन में सवार होकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपरान्ह के समय जब पिकअप वैन बरगढ़ जिला के भटली थाना पीपलमुंडा गांव के निकट से होकर गुजर रही थी तभी अचानक एक स्कूटी सामने आ जाने से पिकअप वैन चालक को ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, जिससे उसमें सवार प्राय: सभी कलाकार घायल हो गए।

    सभी घायलों को एंबुलेंस से बरगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से 62 वर्षीय नंदीघोष साहू, 45 वर्षीय बाली बारिक, 42 वर्षीय राजकुमार पधान, 40 वर्षीय निराकार पधान और 25 वर्षीय शुभम छंद को गंभीर हालत में बुर्ला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।