पंचायत चुनाव बहिष्कार करने नक्सलियों ने लगाए बैनर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राजनीति गरमाने से साथ ही बरगढ़ समेत पश्चिम ओडिशा के सीमांत जिलों में नक्सली सक्रिय हो गए हैं।

संवाद सूत्र, संबलपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राजनीति गरमाने से साथ ही बरगढ़ समेत पश्चिम ओडिशा के सीमांत जिलों में नक्सली सक्रिय हो गए हैं। कुछ दिन पहले नुंआपाड़ा जिला में चुनाव बहिष्कार करने का बैनर लगाने के बाद मंगलवार के दिन बरगढ़ जिला में चुनाव बहिष्कार करने को लेकर बैनर लगाया है।
मंगलवार की सुबह, बरगढ़ जिला के पाईकमाल थाना अंतर्गत माझीपाली चौक के निकट नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन बैनर देखे गए। इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने उक्त बैनरों को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाईकमाल से होकर गुजरते बीजू एक्सप्रेस वे पर स्थित माझीपाली चौक में बलांगीर-बरगढ़- महासमुंद डिवीजन के नक्सलियों की ओर से यह बैनर लगाए गए। सोमवार की देर रात यह बैनर लगाए जाने की संभावना है। बैनरों में लोगों से सरकार और नेताओं के झूठे वादों में नहीं आने और चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही गई है। शिक्षिका को अश्लील मेल : स्कूली छात्र को नोटिस : स्थानीय एक निजी स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा के नाम से फर्जी ई- मेल एकाउंट खोलकर अपने ही स्कूल की एक शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने वाले नाबालिग छात्र का पता, संबलपुर साइबर पुलिस ने लगा लिया है। उसके नाबालिग होने से पुलिस की ओर से उसे नोटिस जारी कर ऐसी हरकत नहीं करने को कहा गया है। गौरतलब है कि तीसरी कक्षा की छात्रा के फर्जी ई-मेल से स्कूल की एक शिक्षिका को उसी के स्कूल के नाबालिग छात्र ने अश्लील मैसेज भेजा था। इसका पता चलने के बाद संबद्ध छात्रा के पिता ने स्थानीय अईंठापाली थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर टीम की सहायता से जब पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने वाले कि छानबीन की तब स्कूल के एक नाबालिग छात्र को इस हरकत में शामिल पाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।