महानदी में मिले पांच सौ व एक हजार के नोट
जागरण संवाददाता, संबलपुर : करीब एक पखवाड़े पहले स्थानीय तअंलापाड़ा निकटस्थ धोबीजोर नाले से
जागरण संवाददाता, संबलपुर :
करीब एक पखवाड़े पहले स्थानीय तअंलापाड़ा निकटस्थ धोबीजोर नाले से पुराने 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोट बरामद होने की घटना के बाद बुधवार की सुबह महानदी में फेंके गए पुराने 500 और 1000 के नोटों को पुलिस ने जब्त किया। पानी में भीगे नोटों को टाउन थाना लाकर सुखाया गया। बताते हैं कि महानदी में फेंका गया यह रुपया एक लाख से अधिक हो सकता है। जबकि पुलिस इसका चौथाई ही जब्त कर सकी है। पुलिस के पहुंचने से पहले कई लोग हजारों रुपये बटोर कर ले जा चुके थे। पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर ¨सह ने भी बताया कि पुलिस को जब तक इन नोटों के बारे में सूचना मिली उससे पहले कई लोग पानी में उतरकर नोट ले जा चुके थे।
घटना महानदी के मारवाड़ीपाड़ा-दलईपाड़ा नदी घाट के बीच की है। सुबह-सबेरे नहाने गए लोगों को महानदी में तैरता पुराना 500 और 1000 का नोट देखने को मिला। इसके बाद कुछ लोग पानी में उतरे और नोटों को समेट कर फुर्र हो गए। बाद में पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तब टाउन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पानी में तैरते नोटों को जब्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।