इंदौर, वलसाड और हीराकुद एक्सप्रेस सेवा रहेगी प्रभावित
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत खरसिया स्टेशन में चौथी लाइन के लिए शुरू आधुनिकीकरण से पूर्वतट रेलवे के कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा अगले सप्ताह प्रभावित रहेगी।

संवाद सूत्र, संबलपुर : दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत खरसिया स्टेशन में चौथी लाइन के लिए शुरू आधुनिकीकरण से पूर्वतट रेलवे के कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा अगले सप्ताह प्रभावित रहेगी। इस बारे में संबलपुर रेल मंडल की ओर से बताया गया है कि इस दौरान इंदौर और वलसाड एक्सप्रेस को रद किया गया है, जबकि हीराकुद एक्सप्रेस को डाईवर्टेड रूट से चलाया जाएगा।
अस्थायी रूप से रद ट्रेनें : ट्रेन नंबर-20917 इंदौर- पुरी एक्सप्रेस 22 फरवरी को इंदौर से, ट्रेन नंबर- 20918 पुरी- इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी को पुरी से, ट्रेन नंबर- 22909 वलसाड- पुरी एक्सप्रेस 24 को वलसाड से, ट्रेन नंबर-22910 पुरी- वलसाड एक्सप्रेस रविवार, 27 फरवरी को पुरी से।
डायवर्सन ट्रेनें: : ट्रेन नंबर-20807/20808 विशाखापत्तनम-अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुद एक्सप्रेस 22, 25 और 26 फरवरी को विशाखापत्तनम और 23, 26 और 27 फरवरी को अमृतसर से संबलपुर- टिटिलागढ़- लखोली के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी।
पूर्वतट रेलवे में सार्वजनिक शिष्टाचार को लेकर अभियान शुरु : रेलयात्रियों की सुविधाओं पर जोर देते हुए, पूर्वतट रेलवे की ओर से ट्रेनों में सार्वजनिक शिष्टाचार का अभियान शुरू किया गया है और बताया गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रेन यात्रा के समय सहयात्रियों को तेज फोन काल या तेज संगीत सुनने से बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। रात 10 बजे के बाद ध्वनि/शोर के स्तर को कम करने के लिए, पूर्वतट रेलवे की ओर से ट्रेनों में शिष्टाचार बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें अन्य दिशानिर्देशों के साथ-साथ फोन पर तेज आवाज में बोलना या ट्रेनों में यात्रा करते समय संगीत बजाना शामिल है। ट्रेन में यात्रा के दौरान सार्वजनिक शिष्टाचार के संबंध में यात्रियों को सलाह देने के लिए टिकट चेकिग, आरपीएफ, कैटरिग, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल स्टाफ सहित आन-बोर्ड ट्रेन स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि सह-यात्रियों को परेशान करने जैसा कार्य ना करें या असुविधा ना करें। जोर से फोन करने या तेज संगीत आदि सुनने सुनाने से बचें और रात में केबिन में फोकस लाइट को छोड़कर अन्य रोशनी का उपयोग नहीं करें। रात 10 बजे के बाद कोच में सामान्य चर्चाओं के ध्वनि/शोर स्तर को कम करने के लिए पूर्वतट रेलवे ने अपने आन-बोर्ड कर्मचारियों को उपरोक्त मुद्दों पर यात्रियों के साथ व्यवहार करते समय विनम्रता, चतुराई और विनम्र बनाए रखने के लिए संवेदनशील बनाया है। ट्रेन में 60 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों, दिव्यांगजनों, मरीजों और एकल महिला यात्रियों जैसी अतिआवश्यक आवश्यकता वाले यात्रियों की सहायता करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और अन्य सह-यात्रियों को असुविधा पहुंचाने या ट्रेनों में यात्रा करते समय उन्हें परेशान करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।