Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur News: मछली पकड़ने गए थे, उठा लाए 5 फीट का मगरमच्छ, उसके बाद जो हुआ; देखकर रह जाएंगे दंग

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    Sambalpur News घटना के बारे में जानकारी देते हुए नवरंगपुर जिला उमरकोट के वन विभाग के रेंजर अनूप सिंह पुजारी ने बताया है कि उमरकोट ब्लॉक अंतर्गत खड़क गांव में राजेश घोष का फार्म हाऊस है। उस फार्म हाऊस में एक तालाब है जहां मछली की खेती की जाती है। शायद मछली खाने के लालच में यह मगरमच्छ इस तालाब में घुस गया था।

    Hero Image
    Sambalpur News: मछली के लालच में तालाब में घुसा 7 फीट का मगरमच्छ

    संवाद सूत्र, संबलपुर। मछली खाने के लालच में एक व्यक्ति के फार्म हाऊस स्थित तालाब में घुस आए एक मगरमच्छ को, गुरुवार के दिन पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। करीब पांच फुट लंबा और बारह किलो वजनी इस मगरमच्छ को, वापस नवरंगपुर जिला के उमरकोट स्थित भास्केल बांध में छोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बारे में जानकारी देते हुए नवरंगपुर जिला उमरकोट के वन विभाग के रेंजर अनूप सिंह पुजारी ने बताया है कि उमरकोट ब्लॉक अंतर्गत खड़क गांव में राजेश घोष का फार्म हाऊस है। उस फार्म हाऊस में एक तालाब है, जहां मछली की खेती की जाती है। शायद मछली खाने के लालच में यह मगरमच्छ इस तालाब में घुस गया था।

    इसी तालाब में गुरुवार के दिन एक मगरमच्छ को तैरते देख गांववालों ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से इस मगरमच्छ को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला। मगरमच्छ पूरी तरह सुरक्षित है और उसे उमरकोट वन विभाग के कार्यालय में रखा गया है। डीएफओ के निर्देश मिलने के बाद उसे अन्यत्र कहीं छोड़ा जाएगा।

    तालाब में मगरमच्छ मिलने की खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैलने के बाद सैकड़ों लोग इस मगरमच्छ को देखने खड़क गांव पहुंचे।