Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: भारी बारिश के चलते खोले गए हीराकुद बांध के आठ गेट, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    संबलपुर में हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है। जलभंडार को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को पहले चार फिर और चार गेट खोले गए। वर्तमान में बांध के आठ गेटों से महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

    Hero Image
    भारी बारिश के चलते खोले गए हीराकुद बांध के आठ गेट

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। पिछले तीन दिनों से हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने यानी छत्तीसगढ़ समेत बरगढ़, झरसुगुड़ा और संबलपुर जिला में जारी बारिश की वजह से बांध के जलभंडार के जलस्तर को नियंत्रित करने की खातिर शनिवार कि पूर्वान्ह बांध के चार गेट खोले जाने के बाद शाम के समय और चार गेट खोल दिया गया। वर्तमान बांध के आठ गेट से महानदी में पानी छोड़े जाने से महानदी तट के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीराकुद बेसिन के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक की ओर से बताया गया है कि बांध के ऊपरी मुहाने पर जारी बारिश और बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार के पूर्वान्ह बांध के चार गेट खोले गए थे।

    इसके बाद, भारतीय मौसम विभाग की ओर से 25 अगस्त के दिन संभावित निम्न दबाव को लेकर जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए शनिवार की शाम बांध के और चार गेट खोला गया। वर्तमान बांध के आठ गेटों से महानदी में प्रति सेकंड डेढ़ लाख घनफुट पानी छोड़ा जा रहा है।

    बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दिन उपनगर हीराकुद में सूबे का अधिकतम 42.2 मिमी और संबलपुर में 31.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया। इस बारिश की वजह से बांध का जलस्तर बढ़ा है।

    शनिवार, 23 अगस्त के अपरान्ह तीन बजे तक बांध के जलभंडार का जलस्तर 621.06 फुट रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2 लाख 33 हजार 382 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था। इसी तरह, बीते 24 घंटे के दौरान बांध के ऊपरी मुहाने पर 21.63 मिमी और निचले मुहाने पर 27.68 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।