घनश्याम हेमलता स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा के बालजोरी स्थित घनश्याम हेमलता विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव गुरुवार श्
ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा के बालजोरी स्थित घनश्याम हेमलता विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव गुरुवार शाम को हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। प्राचार्या बी सरकार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर महांती ने निभाया।
दिलीप साकुनिया, बीएन माहार, पार्षद त्रिनाथ गुआल, जिला वकील संघ्ज्ञ के अध्यक्ष रघुमणि पटेल, अधिवक्ता बीबी बरेई, पूर्व प्राचार्य संयुक्ता दास एवं आरएन दास, विद्यालय के सचिव पवित्र मोहन बेहेरा, तथा अधिवक्ता तापस राय चौधरी आदि ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाते हुए विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। अंत में जयंती सामल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। तदुपरांत छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।