Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: युवती को 60 हजार रुपये में बेचने के आरोप में पांच गिरफ्तार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 03:20 PM (IST)

    Odisha संबलपुर के बुर्ला की युवती को बरगलाकर मध्य प्रदेश ले जाने और वहां उसे 60 हजार रुपये में बेचने के मामले में पांच आरोपितों को बुर्ला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवती को 60 हजार रुपये में बेचने के आरोप में पांच गिरफ्तार। फोटो जागरण

    संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा में संबलपुर के बुर्ला की युवती को बरगलाकर मध्य प्रदेश ले जाने और वहां उसे 60 हजार रुपये में बेचने के मामले में पांच आरोपितों को बुर्ला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बुर्ला पुलिस की टीम ने युवती को मध्य प्रदेश के सागर जिला से बरामद कर लिया है। बुर्ला पुलिस के अनुसार, बीते 18 मई के दिन बुर्ला थाना अंतर्गत आटाचक्की पाड़ा में अपनी मौसी के साथ रहने वाली 24 वर्षीय युवती एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी और वापस घर नहीं लौटी। 19 मई की रात मौसी को उसका फोन आया। फोन पर भतीजी ने बताया था कि उसे आटाचक्की पाड़ा का हरि नामक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे 60 हजार रुपये में मध्य प्रदेश में कहीं बेच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की मौसी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

    युवती की मौसी ने 20 मई के दिन बुर्ला थाना में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी भतीजी को बेचने में हरि को जिम्मेदार बताया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय मुखबिरों और सर्विलेंस की सहायता से आखिर पुलिस इस मामले को सुलझाने में सफल रही। मध्य प्रदेश के सागर जिले से युवती को बरामद करने समेत उसकी खरीद-फरोख्त में शामिल पांच आरोपियों को भादंवि की धारा 370 और 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुर्ला थानेदार कमल कुमार पंडा के अनुसार, युवती की खरीद-फरोख्त में बुर्ला थाना अंतर्गत आटाचक्की पाड़ा के हरिबोल कुंभार उर्फ हरि, उसके साथी सोनपुर जिला के बिनिका थाना अंतर्गत शंकरा गांव के बीरेंद्र बाग समेत मध्य प्रदेश के सागर जिला के सुरकी थाना अंतर्गत केवलारी गांव के सुनील चौधरी और राजबल्हेरा गांव के कपिल चौधरी और छतरपुर जिला के बक्सवाहा थाना अंतर्गत धर्मपुरा गांव के बृजकिशोर गोस्वामी उर्फ बृजेश को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

    comedy show banner