कालेज और हास्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
कोरोना काल की त्रासदी के बाद अब कालेज और हास्टल की फीस में अहेतुक बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को स्थानीय गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के छात्र- छात्रा आंदोलित रहे और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर फीस 25 से 50 प्रतिशत कम किए जाने की मांग की।

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना काल की त्रासदी के बाद अब कालेज और हास्टल की फीस में अहेतुक बढ़ोतरी के खिलाफ, शनिवार को स्थानीय गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के छात्र- छात्रा आंदोलित रहे और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर फीस 25 से 50 प्रतिशत कम किए जाने की मांग की। छात्र- छात्राओं के धरना- प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मांग पर विचार कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर आंदोलन को खत्म कराया गया। प्रदर्शनकारी छात्र- छात्राओं ने बताया कि अनलाक के बाद कालेज में पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन अबतक पहले जैसी सामान्य स्थिति नहीं बन सकी है। विश्वविद्यालय का पुस्तकालय बंद है। विभिन्न प्रैक्टिकल्स क्लास बंद हैं। बावजूद इसके री- एडमिशन फीस, हास्टल की मासिक फीस आदि में अहेतुक बढ़ोतरी की गई है। कोरोना काल से पहले लिए जाने वाले 3 हजार 500 रुपये फीस को बढ़ाकर अब 6 हजार रुपये कर दिया गया है। पुस्तकालय बंद पड़ा है, लेकिन उसकी भी फीस मांगी जा रही है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ऐसी मनमानी के खिलाफ यह धरना-प्रदर्शन किया गया। जानलेवा हमले का फरार आरोपित गिरफ्तार : स्थानीय अईंठापाली इलाके में बुधवार को घटित जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने हमलावर युवक सदानंद साहू उर्फ लिजी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बुधवार को किसी बात को लेकर निकेश हरिपाल और सदानंद साहू के बीच पहले बहस और फिर धक्का मुक्की हुई थी। इसी के बाद सदानंद ने धारदार हथियार से निकेश पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने निकेश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित हमलावर सदानंद की तलाश में जुट गई और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।