Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुख्यात शिवशंकर बाग पर लगी रासुका

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Nov 2019 04:38 PM (IST)

    जिला पुलिस के लिए पिछले करीब बारह वर्षों से सिरदर्द साबित बना रहा आदतन और कुख्यात अपराधी शिवशंकर बाग उर्फ शिव के खिलाफ आखिर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (र ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुख्यात शिवशंकर बाग पर लगी रासुका

    संवाद सूत्र, संबलपुर : जिला पुलिस के लिए पिछले करीब बारह वर्षो से सिरदर्द साबित बना रहा आदतन और कुख्यात अपराधी शिवशंकर बाग ऊर्फ शिव के खिलाफ आखिर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज हो गया। पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा को जिलाधीश ने अनुमोदन दे दिया। इसके साथ संबलपुर मंडल जेल में बंद शिवशंकर के खिलाफ रासुका लागू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, अईंठापाली थाना अंतर्गत गोपालमाल इलाके में रहने वाला शिवशंकर बाग पहली बार वर्ष 2007 में टाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जेल जाने के बाद वह जमानत पर रिहा हुआ और 2008 से अबतक जिले के टाउन थाना, अईंठापाली, रेंगाली थाना और ठेलकुली थाना क्षेत्र में 25 संगीन मामलों में संलिप्त रहा। दो बार उसने मजिस्ट्रेट के सामने फिर से ऐसे अपराध नहीं करने का लिखित भरोसा भी दिया था। लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। बीते बारह साल के दौरान उसने अईंठापाली थाना अंतर्गत गोपालमाल, रेलवे कॉलोनी, मूंगापाड़ा, ठाकुरपाड़ा, बरेईपाली इलाके में 22, टाउन थाना क्षेत्र में 2, रेंगाली और ठेलकुली थाना क्षेत्र में एक-एक आपराधिक मामले में संलिप्त रहा। उसके खिलाफ चोरी, डकैती, जबरन वसूली और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप हैं।

    पुलिस अधीक्षक डॉ. कंवर विशाल सिंह के अनुसार, पुलिस की नजर में और ऐसे पांच आदतन और कुख्यात अपराधी हैं। उनपर पुलिस की कड़ी नजर है। आने वाले दिनों में उनके खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई संभव होने की बात कही है।