ग्राहकों के साथ व्यापार विकास पर चर्चा
भारतीय रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंडल स्तर पर माल लदान में सुधार के लिए व्यापार विकास इकाई स्थापित की गई है।
संवाद सूत्र, संबलपुर : भारतीय रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंडल स्तर पर माल लदान में सुधार के लिए व्यापार विकास इकाई स्थापित की गई है। इस नई इकाई का लक्ष्य माल ढुलाई की मात्रा बढ़ाने पर है। संबलपुर रेल मंडल में गठित बीडीयू, व्यापारियों, स्थानीय उद्यमियों और लॉजिस्टिक आपूर्तिकर्ताओं के साथ विशेष रूप से उनकी जरूरतों के बारे में जानने के लिए चर्चा एवं बातचीत कर रहा है।
गुरुवार को स्थानीय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में उद्योग भागीदारों और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बीडीयू की एक वेब बैठक आयोजित रही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीआरएम प्रदीप कुमार ने बताया कि माल लदान बढ़ाने के लिए संबलपुर मंडल की व्यापार विकास इकाई ग्राहक को आकर्षित करेगी। बैठक में उद्योग भागीदारों और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों जैसे भूषण पॉवर एंड स्टील प्लांट, आदित्य एल्यूमिनियम, श्याम मेटालिक, एसीसी सीमेंट, जिदल पॉवर एंड स्टील, वेदांता आदि के सदस्यों ने भाग लेकर माल ढुलाई के बारे में अपने सुझाव दिए। वेदांता और आदित्य एल्यूमिनियम ने अक्टूबर-2020 से प्रति माह 5 से 6 रैक अतिरिक्त फ्लाई ऐश ढुलाई का आश्वासन दिया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक एलवीएसएस पात्रुडु, बीडीयू के संयोजक डॉ. मिलिद हिरवे व अन्य सदस्य शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।