Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर की चपेट में आए बाइक चालक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 06:19 AM (IST)

    कोलकाता - मुंबई राजमार्ग पर बुर्ला थाना अंतर्गत पॉवर चैनल ब्रिज चौक पर शुक्रवार की देर शाम ट्रेलर के चक्के के नीचे आ जाने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी।

    ट्रेलर की चपेट में आए बाइक चालक की मौत

    संवाद सूत्र, संबलपुर: कोलकाता - मुंबई राजमार्ग पर बुर्ला थाना अंतर्गत पॉवर चैनल ब्रिज चौक पर, शुक्रवार की देर शाम ट्रेलर की चपेट में आ जाने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान विनोद बिहारी पंडा के रूप में की गयी है। विनोद स्थानीय जमादारपाली स्थित गायत्री प्लस टू विज्ञान महाविद्यालय के मार्केटिग विभाग का कर्मचारी बताया गया है। शनिवार को मृतक का का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया। बुर्ला पुलिस इस मामले में ट्रेलर और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को महाविद्यालय के छह कर्मचारी तीन बाइक से बरगढ़ जिला के अंबाभोना ब्लॉक अंतर्गत भुक्ता गांव गए थे। वहां से लौटते समय विनोद बिहारी पंडा और अन्य एक सहकर्मी बुर्ला चले गए थे। बुर्ला से वापस जमादारपाली लौटते समय जब उनकी बाइक राजमार्ग पर पॉवर चैनल ब्रिज चौक पर पहुंची। तभी बरगढ़ से संबलपुर की ओर आते तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक चला रहा विनोद ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा सहकर्मी छिटककर दूर जा गिरा और मामूली रूप से घायल हो गया। यह देख ट्रेलर चालक कहीं फरार हो गया।