Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: ज्वेलरी शॉप से दस लाख के गहने लेकर फरार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 09:31 PM (IST)

    Odisha ग्राहक बनकर आया एक युवक ज्वैलरी की दुकान से करीब दस लाख रुपये के गहनों से भरे बॉक्स को लेकर भाग गया। लूट की इस घटना के बाद दुकान के मालिक नरेंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    दस लाख के गहने लेकर फरार। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, संबलपुर। Odisha: उपनगर बुर्ला में बुधवार की दोपहर फिर लूट की एक घटना सामने आई। ग्राहक बनकर आया एक युवक ज्वैलरी की दुकान से करीब दस लाख रुपये के गहनों से भरे बॉक्स को लेकर भाग गया। भागने की हड़बड़ी में वह अपनी चप्पल भी दुकान के बाहर भूल गया। लूट की इस घटना के बाद दुकान के मालिक नरेंद्र कुमार साहू ने बुर्ला थाना में लूट का रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की जांच करने समेत दुकान के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। बुर्ला के इंदिरा चौक स्थित उत्कल ज्वेलरी के मालिक नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक युवक उनकी दुकान में आया और सोने के हार और कर्णफूल दिखाने को कहा। दुकान मालिक जब युवक को गहने दिखा रहा था, तभी अचानक वह युवक कर्णफूल से भरे एक बॉक्स को लेकर दुकान के बाहर भागा और पलक झपकते ही गायब हो गया। वह भागते समय अपनी चप्पल भी नहीं पहन सका। बताया जा रहा है कि दुकान से थोड़ी दूर उसका एक साथी भी खड़ा था। संभवत उसी ने लूटेरे को भागने में सहायता की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर से करीबन 125 किमी. दूर अनुगुल जिले में कुछ अपराधियों ने बंदूक दिखाकर ठेका कार्य में नियोजित एक कंपनी के दो सुपरवाइजर का अपहरण कर लिया है। अपहरण करने वाले अपराधी हिन्दी भाषा में बात कर रहे थे। हालांकि वे कहां से आए थे और किस लिए अपहरण किया गया है, इस संबंध में अभी तक पुलिस के पास कोई खबर नहीं है। बीती रात में अनुगुल जिले के पाललहड़ा ब्लाक के कम्परकेला-तीमी रास्ता निर्माण में नियोजित स्वाईं एण्ड को कंपनी के दो सुपरवाइजर का अपहरण होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। बीती रात करीबन 1 बजे 10 से 12 लोग रास्ता निर्माण के लिए बनाए गए कैंप के पास पहुंचे थे। वहां पर ठेकेदार, हेल्फर को मिलाकर करीबन 20 से अधिक कर्मचारी थे। इन अपराधियों ने यहां पहुंचने के बाद हिन्दी भाषा में पूछा कि कौन क्या कर रहे हैं। इसके बाद बंदूक दिखाकर धमकाने के साथ ही दो सुपरवाइजर सनातन बेहेरा तथा नरोत्तम विश्वाल को दो गाड़ी में बैठा कर अपने साथ लेकर चले गए हैं।