स्वस्थ रखता है साफ सुथरा हाथ
ब्रजराजनगर : नगर के ओपीएम बालिका उच्च विद्यालय में जूनियर रेडक्रास ओडिशा तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हाथ धुलाई दिवस समारोह मनाया गया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लालिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सहायक शिक्षिका व जूनियर रेडक्रास की राज्य रिसोर्स पर्सन कुमारी प्रतिभा महापात्र ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्राओं के गीत के बाद विभिन्न चित्र व बैनर के माध्यम से उपस्थित छात्राओं को हाथ धोने की आवश्यकता एवं इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी को हाथ ने धोने के कुपरिणामों से अवगत कराया। स्कूल की मिनती राउत, संक्रांति सनाढ्य, शशि तिवारी, माधुरी मजूमदार, प्रभात नंदिनी, हिमांशु पंडा तथा प्रदीप नायक आदि शिक्षकों ने भी सभा को संबोधित किया। अंत में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एक नाटक के माध्यम से उपस्थित छात्राओं में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। अंत मं विद्यालय की सहायक शिक्षिका मिनती राउत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।