Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई के साथ प्रेम संबंध बनाएगी? स्कूल ने परिवार के साथ बुलाया तो घर छोड़कर भागी 4 नाबालिग, बरामद

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    संबलपुर में चार नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं थीं जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि छात्राओं ने डर के मारे घर छोड़ दिया था क्योंकि स्कूल में उन्हें एक घटना के बाद फटकार लगने का डर था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छात्राओं को 12 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला।

    Hero Image
    स्कूल ने परिवार के साथ बुलाया तो घर छोड़कर भागी 4 नाबालिग

    संवाद सहयोगी,संबलपुर। शुक्रवार, 22 अगस्त की रात 10.45 बजे, ब्रह्मपुर के बड़ा बाजार थाना में मार्था साही की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की तब पता चला कि एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा, बड़ाबाजार इलाके से अपनी ही उम्र की अन्य तीन सहपाठियों के साथ लापता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ाबाजार पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता और अत्यधिक महत्व दिखाते हुए लापता छात्राओं की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान, अन्य तीनों छात्राओं के माता-पिता भी थाने पहुंचे और अपनी नाबालिग बेटियों के लापता होने की सूचना दी।

    पुलिस टीम ने तुरंत नगर क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की। बड़ाबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई और पूरी रात सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई।

    शनिवार के अपरान्ह, ब्रह्मपुर घर बड़ा बाजार सरकारी बालिका हाईस्कूल के कक्षा नौ में पढ़ने वाली सभी चार लापता छात्राओं को चामखंडी आईआरई चौक से बरामद कर लिया गया।

    पुलिस को आगे की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि 18 अगस्त को, उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से पूछा कि क्या वह उसके भाई के साथ प्रेम संबंध बनाएगी ? उस समय, वहां दो अन्य छात्राएं भी मौजूद थीं। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली उस छात्रा ने अपनी मां को यह बात बताई और उसकी मां ने स्कूल आकर बालिका हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका से इसकी शिकायत की।

    21 अगस्त को, प्रधानाध्यापक ने तीनों छत्राओं को बुलाया और उन्हें इस तरह की हरकत से दूर रहने की सलाह दी और अगले दिन अपने माता-पिता के साथ आने को कहा।तीनों छात्राएं इस बात से डर गईं और उन्होंने अपनी एक अन्य सहेली से इस बारे में बात की। फिर डर के मारे, उन्होंने घर छोड़कर भुवनेश्वर जाने का फैसला किया।

    शुक्रवार, 22 अगस्त को चारों छात्राएं स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं, लेकिन स्कूल के अंदर जाने के बजाय, वे सभी पुराने ब्रह्मपुर इलाके में चली गई और एक शौचालय में उन्होंने अपनी स्कूल यूनिफॉर्म बदली और सादे कपड़े पहन लिए।

    फिर चारों दिगपहंडी चली गईं, जहां एक छात्रा ने स्टेट बैंक के एटीएम से 500 रुपये निकाले और ब्रह्मपुर वापस लौट आईं। वे सभी सिटी हॉस्पिटल चौक में बस से उतर गईं। फिर उन्होंने छत्रपुर में रहने वाली एक छात्रा की दोस्त से संपर्क किया। उसके बाद वे बस से छत्रपुर गए।

    जांच पड़ताल के दौरान, लापता छात्राओं को बचाने के लिए पुलिस ने गंभीर कदम उठाए गए, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रिश्तेदारों के घरों जैसे सभी संभावित स्थानों पर दिन-रात तलाशी ली गई और अंततः बड़ाबाजार पुलिस टीम के निरंतर प्रयास से 12 घंटे के भीतर सभी चार नाबालिग लापता छात्राओं को बचा लिया गया और उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।