आज से चार दिनों तक मा समलेश्वरी का दर्शन बंद
सूबे में कोरोना संक्रमण और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए संबलपुर की आराध्य देवी मा समलेश्वरी का दर्शन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखा गया है।

संवाद सूत्र, संबलपुर : सूबे में कोरोना संक्रमण और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए, संबलपुर की आराध्य देवी मा समलेश्वरी का दर्शन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखा गया है। श्री श्री समलेश्वरी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजय बाबू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नववर्ष की भीड़भाड़ को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार के निर्देश के तहत आमलोगों के लिए मा समलेश्वरी का दर्शन 30 दिसंबर से चार दिनों तक बंद रखा गया है। इस दौरान, भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश की मनाही है, जबकि मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह मा समलेश्वरी की पूजा अर्चना रीतिनीति के साथ करेंगे। कोरोना के 21 नई मरीज मिले : जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है। शादी- ब्याह, मेला- उत्सव, दुकान-बाजार में भीड़भाड़ के दौरान कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन से एक बार फिर यह संक्रमण चिता बढ़ा रहा है। मंगलवार के दिन जिला में केवल 3 संक्रमित मिले थे, जबकि बुधवार के दिन 21 नए संक्रमित मिले। इनमें से 18 संक्रमित संबलपुर महानगर निगम इलाके के है। जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार, बुधवार के दिन महानगर निगम अंतर्गत मोदीपाड़ा, सोनापाली और उपनगर बुर्ला से 2- 2 संक्रमित, उपनगर हीराकुद, भतरा, कुलुथकानी, बुढाराजा, गुजराती कॉलोनी, संबलपुर रेलनगर, गोविदटोला, बरेईपाली, अईंठापाली और माझीपाली स्थित एक निजी कॉलेज से एक एक संक्रमित मिले। इनमें बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल के महिला हॉस्टल की एक डॉक्टरी छात्रा भी शामिल है। इनके अलावा, जिला के जमनकिरा ब्लॉक से 3 संक्रमित मिले। इन नए संक्रमितों में 13 पुरुष और 8 महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 9 से 82 वर्ष के बीच है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।