Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: बैग में शराब ढो रहे नाबालिग का वीडियो वायरल, हरकत में प्रशासन; कोईड़ा बीडीओ ने दिए जांच के आदेश

    ओडिशा के कोईड़ा से एक नाबालिग बच्‍चे का वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में बच्‍चा बैग में शराब ढोता नजर आ रहा है। आश्‍चर्य की बात तो यह है कि जिस समय ये वीडियो बनाया गया उस समय दुकान में एक आबकारी अधिकारी भी मौजूद था।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 19 Jul 2021 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    बैग में शराब लेकर जाता मासूम बच्‍चा

    राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा का सुंदरगढ़ जिला खनिज संपदा से भरा है। जिला का कोईडा प्रखंड इस मामले में सबसे आगे है, लेकिन कोईड़ा में इन दिनों भूख से बचपन गुम हो रहा है। इससे पूर्व जहां कचरे में फेंके गई जूठन को चुन कर एक बच्चे द्वारा खाने की घटना ने क्षेत्र में बचपन पर गुजर रही आफत को सामने ला कर रख दिया था। वहीं छोटी सी उम्र में अपने कंधे पर शराब की बोतल का बोझ ढोने का एक और मामला सामने आया है। कंधे पर बैग में शराब की बोतल पकड़े एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो गया है। ये बच्‍चा छठी कक्षा का छात्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जिस समय यह वीडियो बनाया गया है। उस समय बच्चा दुकान से काफी संख्या में शराब की बोतल एक बैग में लेकर निकल रहा था। दुकान में एक आबकारी अधिकारी भी उस समय मौजूद था। दुकान का कर्मचारी बच्चे को इतनी सारी संख्या में शराब की बोतल थमाता दिख रहा था तथा यह सब देखने के बावजूद आबकारी अधिकारी चुप्पी मारे बैठे रहा। उल्टे जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया उसके खिलाफ ही थाने में शराब दुकानदार ने शिकायत कर दी। लेकिन सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया।

    नीलामी प्रक्रिया के बाद कोइड़ा क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित विदेशी शराब की दुकान को फिर से खोल दिया गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यहां मासूम आदिवासी बच्चों को पकड़कर शराब लाने और पहुंचाने के काम में लगाया गया है। उधर, वीडियो के वायरल होते ही सभी खुद को बचाने के लिए एक दूसरे पर दोष थोपते नजर आ रहे है। उक्त बच्चे के साथ अन्य कितने बच्चे इस तरह शराब ढ़ोने के काम में लगे है। कितने दिनों से वे यह काम कर रहे है। इस काम को करने के पीछे इनकी क्या मजबूरी है आदि की जांच की जा रही है। उधर प्रखंड के बीडीओ ने ने भी बीइइओ से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

     उक्त घटना के संबंध में जानकारी मिलने और बच्चा द्वारा पीठ पर विदेशी शराब ढ़ोने की वीडियो देखने को मिला है। जो खुद में काफी र्शमनाक है। इसके तहत कोईड़ा आबकारी अधिकारी और कोईड़ा तहसीलदार को जांच के आदेश दिया गया है। जांच में जिस किसी की भी संलिप्ता सामने आने के बाद आगे कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।

    - प्रदीप कुमार डांग, उपजिलापाल, कोईड़ा।

    कोईड़ा में नन्हा बच्चा द्वारा पीठ पर शराब ढ़ोने की वीडियो का पता चला। जिसके बाद घटना के संबंध में सीडीपीओ, पीएसएसओ और बीइइओ को जांच करने के निर्देश दिया गया है। यह काफी दुख की बात है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां तक मुझे पता चला है यह बच्चा पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। अब वह छठवीं कक्षा में जाता। साथ ही उसका स्कूल में छठवीं कक्षा में एडमिशन हुआ है कि नही यह भी जांच के आदेश दिया हूं।

    - पल्लवी रानी राज, बीडीओ, कोईड़ा।