सुंदरगढ़ में शुरू हुआ 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण
राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र के बाद सुंदरगढ़ जिले के सुदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 1

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र के बाद सुंदरगढ़ जिले के सुदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए सोमवार से टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने सुंदरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के शासकीय महिला महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एनटीपीसी अस्पताल में भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इधर, कोविड की पहली खुराक पाकर सुंदरगढ़ तथा आसपास के लाभार्थी खुश हैं। जिलापाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी के तहत चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण अभियान को चलाया जा रहा है। राउरकेला में टीकाकरण युद्ध स्तर पर चलाए जाने के बाद अब सुंदरगढ़ में इसकी शुरुआत की गई है। इसके लिए स्लॉट खोला गया है। उन्होंने युवाओं से स्लॉट बुक कर टीका लेने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। वनवासी कल्याण आश्रम ने लगाया सेवा शिविर : कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने वनवासी कल्याण आश्रम की ओर सुंदरगढ़ जिले के भालुबुड एवं सलंगाबुड गांव में शिविर लगाया गया। यहां लोगों की निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते ही जांच कराने, संक्रमण होने पर तुरंत दवा लेने व लोगों के संपर्क से दूर रहने का परामर्श दिया गया। टीका के प्रति भय दूर करने के लिए भी परामर्श दिया गया। बताया गया कि यही कोरोना से बचाव का एक उपाय है। कार्यक्रम में आश्रम के डा. चित्रसेन नायक, शशिभूषण महाकुड़, बलभद्र गंजू, अनिल कुमार दास, नवीन टोप्पो, मनबोध प्रुसेअ समेत अन्य लोग शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।