Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला के दो डीएसपी बने एडिशनल एसपी

    राउरकेला पुलिस जिला में डीएसपी पद पर कार्यरत दो अधिकारियों को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति देने के साथ इनका तबादला दूसरे जिलों में किया गया है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Dec 2021 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    राउरकेला के दो डीएसपी बने एडिशनल एसपी

    जासं, राउरकेला : राउरकेला पुलिस जिला में डीएसपी पद पर कार्यरत दो अधिकारियों को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति देने के साथ इनका तबादला दूसरे जिलों में किया गया है। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में पीसीआर सेल के डीएसपी असीम कुमार पंडा को एडिशनल एसपी आइयूसीएडब्ल्यू ब्रह्मपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डीएसपी मुख्यालय साइरिल सोरेंग को पदोन्नति देते हुए उनका तबादला एडिशनल एसपी आइयूसीएडब्ल्यू बरगढ़ किया गया है। महिला से 60 हजार रुपये ठगी के मामले में आरोपित गिरफ्तार : हेमगिर थाना की पुलिस के द्वारा महिला से रुपये ठगी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के कुटागड़ा गांव निवासी रुक्मिणी नायक को पति की सर्पदंश से मौत होने पर सरकार की ओर से चार लाख रुपये सहायता राशि दी गई थी। रुक्मिणी बैंक से रुपये निकालने गई थी तब गांव के ही गोपाल राय ने उससे चालाकी से 60 हजार रुपये ठग लिए थे। इसका पता चलने के बाद परिवार वालों ने गोपाल से रुपये मांगने पर उसने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित गोपाल को गिरफ्तार किया। भत्ता के लिए पंचायत कार्यालय का चक्कर काट रहे लाभुक : लाठीकटा अंचल के बांकी ग्राम पंचायत के बुजुर्ग बार-बार अपना भत्ता लेने के लिए पंचायत कार्यालय जाकर बैरंग लौट रहे है। सरकार प्रत्येक माह की 15 तारीख को पंचायत कार्यालय के जरिये वृद्धा व दिव्यांग भत्ता देने की व्यवस्था की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन बांकी ग्रामपंचायत के रानीबेंडा, एरेगेडा, जोड़ाबंध, बांकी आदि गांवों के कई लाभुकों ने शिकायत की है कि उन्हें पिछले सितंबर माह से उनका भत्ता नहीं मिला है जबकि अक्टूबर और नवंबर का भत्ता उन्हें मिल चुका हैं। वे भत्ता के लिए पंचायत जा रहे है लेकिन पीआईओ के न आने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। बांकी सरपंच टिकेश्वरी मुंडारी से इस बारे में पूछने पर उन्होंने इसे सही बताया तथा लाभुकों की समस्या के संबंध में गुरुंडिया बीडीओ को सूचित करने की बात कही है।