Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएमसी ने निकाला महाजुलूस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 06:51 PM (IST)

    राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण और भाषा के मसले पर सोमवार को पश्चिम मेदि

    टीएमसी ने निकाला महाजुलूस

    संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण और भाषा के मसले पर सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस ने महाजुलूस निकाला। इस दौरान नेताओं ने केंद्र व भाजपा को जन विरोधी नीतियों से बाज आने की सख्त चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की दोपहर कॉलेज मोड़ से पार्टी के महाजुलूस की शुरुआत हुई। जहां से शहर परिक्रमा कर जुलूस बड़तला में समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती तथा राज्य के जल संपदा मंत्री सोमेन महापात्र ने किया। वक्ताओं ने कहा कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाने का झांसा देकर सत्ता में आई भाजपा नीत केंद्र सरकार आज जन विरोधी नीतियों से देश को नष्ट करने पर तुली है। बैकों का एकीकरण किया जा रहा है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने भी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, लेकिन वह देश और गरीबों के हितों में किया गया था, लेकिन भाजपा की नीतियों से गरीबों का नुकसान हो रहा है, जबकि बड़े पूंजीपतियों व धनकुबेरों को सहूलियतें दी जा रही हैं। बैंकों के एकीकरण से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है। भाजपा के राज में बैंकों से गरीबों को लोन मिलना असंभव हो गया है। एनआरसी लाकर देश में भयंकर अनिश्चतता फैलाई जा रही है। इसके नेता आए दिन इस मुद्दे पर धमकी दे रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल और तृणमूल कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती रहेगी, क्योंकि इससे देश में अराजकता पैदा हो रही है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा और केंद्र सरकार पर है। भाजपा केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि भाषा के मुद्दे पर भी देश को बांटने पर तुली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले हिदी की वकालत की थी। यह किसी भी क्षेत्रीय भाषा के अपमान की कीमत पर नहीं हो सकता है। देश का राष्ट्र गान और गीत बांग्ला में हैं। बांग्ला भाषा के लिए बड़ी संख्या में युवकों ने जान गंवाई है। इसलिए इन मुद्दों पर टीएमसी का व्यापक जनांदोलन लगातार जारी रहेगा। जिसमें जनता का सहयोग भी लिया जाएगा।