Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटरी पर आज से दौड़ेगी टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2021 10:24 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर व एर्नाकुलम के बीच सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

    Hero Image
    पटरी पर आज से दौड़ेगी टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर व एर्नाकुलम के बीच सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। 28 जनवरी यानि गुरुवार की सुबह यह ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम के लए रवाना होगी। इसका सीनी, चक्रधरपुर, जराईकेला, राउरकेला, राजगांगपुर व झारसुगुड़ा रेल स्टेशनों में ठहराव होगा। इन स्टेशनों में किसी अन्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन को कोरोना के चलते रद कर दिए जाने के कारण दक्षिण भारत के चेन्नई, बेल्लोर, बेंगलुरु आदि शहरों में इलाज, पढ़ाई एवं रोजगार के लिए जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। खासकर इलाज के लिए जाने वाले लोगों के लिए टाटानगर से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण राउरकेला आने के बाद यहां से ट्रेन पकड़ना पड़ रहा था। रेलवे की ओर से 28 जनवरी को टाटानगर से एवं 31 जनवरी को एर्नाकुलम से इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा। ट्रेन संख्या-08189 टाटानगर- एर्नाकुलम स्पेशल टाटा नगर से प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 5.15 बजे खुलेगी। वहीं 08190 एर्नाकुलम- टाटा स्पेशल ट्रेन हर रविवार व बुधवार को टाटानगर के लिए 6.50 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2 टियर, चार एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास तथा दो जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

    उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते 10 माह से बहुतायत ट्रेनों का परिचालन रद होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई रूटों पर नाममात्र ट्रेन परिचालन के कारण लोग यात्रा सुविधा से वंचित हो रहे हैं। हालांकि रेलवे की ओर से देश के हर कोने तक यात्रा सुविधा मुहैया करने के उद्देश्य को लेकर धीरे-धीरे स्पेशल ट्रनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए टाटानगर-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।