Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी में स्वागत के लिए भव्य द्वार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 06:06 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्मार्ट सिटी में आने जाने वालों के स्वागत के लिए र

    स्मार्ट सिटी में स्वागत के लिए भव्य द्वार

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्मार्ट सिटी में आने जाने वालों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर गोपबंधुपाली साइड के प्रवेश पथ एवं आसपास की सुंदरता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आरएसपी के सीएसआर विभाग की ओर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया गया है। दक्षिण छोर टाउन साइड में भी दो प्रवेश द्वार शीघ्र बनाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला रेलवे स्टेशन में दक्षिण छोर टाउन साइड में आने जाने का रास्ता संकीर्ण होने के कारण राउरकेला टाउन ही नहीं बल्कि सेक्टर, बसंती कालोनी एवं छेंड इलाके के लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। इसे ध्यान में रखकर बीएसएनएल चौक से बसंती कालोनी तक 13 करोड़ की लागत पर फोर लेन सड़क बनाने का काम शुरू किया गया। बीएसएनएल चौक से गोपबंधुपाली एवं रेलवे स्टेशन के उत्तरी प्रवेश पथ तक सड़क का पक्कीकरण का काम पूरा हो गया है। इस रास्ते से अब लोगों का आना जाना भी शुरू हो गया है।

    रेलवे स्टेशन से सेक्टर इलाके में आने जाने के लिए लोग इस रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। बसंती कालोनी, छेंड इलाके के लोग भी इस रास्ते से आना-जाना करने लगे हैं। स्मार्ट सिटी राउरकेला में आने जाने वालों के स्वागत के लिए आरएसपी की ओर से सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) अंतर्गत भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। आरएसपी की ओर से द्वितीय प्रवेश पथ में सौंदर्यीकरण का काम भी किया जायेगा। रेलवे स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के लिए टाउन साइड में दक्षिण छोर पर आरपीएफ बैरक एवं संकट मोचन मंदिर के पास भी दो द्वार बनाने की योजना है। रेलवे स्टेशन में ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर आने व जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए जाएंगे।