श्रुति की उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव की बात : प्रमुख
बिसरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सीबीएसई दसवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रुति बनर्जी को प्रखंड प्रमुख मेनका ओराम बीडीओ मित्रभानु नायक युवा बीजद कार्यकर्ता सोमनाथ राहा ने बुके भेंटकर सम्मानित किया।
संसू, राउरकेला : बिसरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सीबीएसई दसवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रुति बनर्जी को प्रखंड प्रमुख मेनका ओराम, बीडीओ मित्रभानु नायक, युवा बीजद कार्यकर्ता सोमनाथ राहा ने बुके भेंटकर सम्मानित किया। राउरकेला के अर्नोल्ड स्कूल की दसवीं की छात्रा श्रुति बनर्जी ने बोर्ड की परीक्षा में 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में 10वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रखंड प्रमुख मेनका ओराम ने कहा कि बिसरा जैसे पिछड़े क्षेत्र से होने के बावजूद श्रुति ने परीक्षा में जो अंक हासिल किया है वह यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है। श्रुति के पिता देवाशीष बनर्जी पेशे से
ठेकेदार हैं। बीडीओ ने श्रुति के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।