Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लेने का लोगों में दिखा उत्साह

    कोरोना को हराने के लिए शहरवासी के साथ अब प्लांट साइट अंचल के साथ नाला रोड अंचल के लोगों ने भी कमर कस लिया है। कोरोना को हराने के लिए अंचल के लोग अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्लांट साइट उर्दू स्कूल में अपना काम छोड़कर भी आ रहे हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Jun 2021 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लेने का लोगों में दिखा उत्साह

    जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना को हराने के लिए शहरवासी के साथ अब प्लांट साइट अंचल के साथ नाला रोड अंचल के लोगों ने भी कमर कस लिया है। कोरोना को हराने के लिए अंचल के लोग अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्लांट साइट उर्दू स्कूल में अपना काम छोड़कर भी आ रहे हैं। जबकि वैक्सीन लेकर जाने वाले पुरुष से लेकर महिलाएं अपने घरों के आस-पास में रहने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इसी क्रम में तीसरे सप्ताह से दूसरे दिन रविवार को प्लांट साइट उर्दू स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 18 प्लस के 75 लोगों में और 45 प्लस के 34 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। कुल 109 लोगों को रविवार को वैक्सीन लगाया गया। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य जारी था। इस कार्यक्रम को सफल करने में पूर्व पार्षद अफरोज अहमद, शिक्षक औऱ समाज सेवी अलताफ शकील, युवा नेता एजाज अहमद, युवा नेता मो. जाबीर, समाज सेवी पशपत साहु, जॉन, मो. शाहबुद्दीन , सुरेंद्र रमानी, मो. गन्नी, मो. जावेद, मो. इरफान के साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी द्रौपदी दलई, आशाकर्मी संध्यारानी नायक, एएनएम सस्मिता स्मृति नायक, फार्मासिस्ट शुभश्री प्रधान, भूमि आदि ने सहयोग कियें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    वैक्सीन लेने वाले युवाओं ने क्या कहा--

    सभी से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए कोरोना को हराने के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना को हराने के लिए मात्र यही एक वैक्सीन लगवाना ही कारगर उपाय होने के साथ यह इस महामारी से जिंदगी बचाने के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रही है।

    - पशपत साहु, सामजसेवी, प्लांट साइट।

    ------------------------

    कोरोना रोधी टिका को लेकर लोगों में भ्रम दूर हो गया है। अब लोग खुद भारी संख्या में आकर टिका लगवा रहे है। टिका लेने के बाद लोगों के साथ- साथ खास कर युवाओं में इसके डर दूर हो गया है। अन्य को भी टिका लेने के लिए जागरुक करेंगें। टिका सुरक्षा कवच है।

    - मो. जाबीर, युवा नेता, प्लांट साइट।

    ------------------------

    कोरोना की दूसरे लहर में देश के साथ हमारे शहर में काफी लोगों की जान-माल का नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जारी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर खुद के साथ अन्य लोगों को भी सथ में लेकर कोरोना रोधी टिका लगवाएं। जिससे कोरोना को हराया जाएगा।

    - सुरेंद्र रमानी, प्लांट साइट निवासी ।